Tina Dabi : 13 साल बड़े प्रदीप से टीना डाबी ने इसलिए शादी की!

उन्होंने कहा 'रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं हुआ करते!'

1687

Tina Dabi : 13 साल बड़े प्रदीप से टीना डाबी ने इसलिए शादी की!

Jaipur : राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी अपनी खूबसूरती के कारण चर्चित अफसरों में एक है। जब उन्होंने 13 साल बड़े प्रदीप से दूसरी शादी की है। इस पर सबके मन में सवाल था कि आखिर वे IAS प्रदीप गवांडे से शादी क्यों की है! इस जिज्ञासा का खुलासा उन्होंने ही किया और बताया था कि उन्होंने क्यों शादी की! दोनों ही IAS अधिकारी राजस्थान कैडर के हैं।

टीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि प्रदीप गवांडे एक अच्छे इंसान हैं। पहले प्रदीप ने उन्हें प्रपोज किया था। वहीं खुद से 13 साल बड़े प्रदीप से शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं हुआ करते! इनमें आपसी समझ, प्यार और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी होती है। IAS टीना और प्रदीप की मुलाकात कोविड की दूसरी लहर के दौरान हुई थी। दोनों राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ काम कर रहे थे।

टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। वे अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। टीना डाबी अपने बैच की टॉपर भी रही थी।

टीना के पति प्रदीव गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के हैं। उन्होंने अपनी तैयारी दिल्ली में की। प्रदीप 2013 बैच के IAS हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंक 478 थी। प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। प्रदीप गवांडे ने औरंगाबाद से मेडिकल की पढ़ाई की। फिर कई अस्पतालों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं भी दीं। टीना डाबी ने कहा था कि प्रदीप भी मराठी फैमिली से हैं और मेरी मां भी मराठी है।