TI’s Unique Birthday : दृष्टिबाधित बच्चों से किया वादा TI ने निभाया, उनके साथ जन्मदिन मनाया!

बच्चों ने अपनी गायन कला की भी बखूबी प्रस्तुति दी, जिसे खूब सराहा गया!

77

TI’s Unique Birthday : दृष्टिबाधित बच्चों से किया वादा TI ने निभाया, उनके साथ जन्मदिन मनाया!

Indore : जन्मदिन मनाना बेहद व्यक्तिगत मामला होता है। इसे कौन, कब, कहां और कैसे मनाए ये उसकी अपनी मर्जी होती है। लेकिन, कुछ लोग अपने जन्मदिन को कुछ ख़ास बनाना चाहते हैं। ऐसा ही एक जन्मदिन पिछले दिनों एक दृष्टिबाधित स्कूल में संयोगितागंज के थाना प्रभारी (TI) ने मनाया। दरअसल, उन्होंने इन बच्चों से वादा किया था कि वे अपना जन्मदिन उनके स्कूल में आकर मनाएंगे, वही उन्होंने किया भी।

IMG 20240801 WA0178

कुछ दिन पहले संयोगितागंज थाने के टीआई को आरक्षक आर काली के जरिए सूचना मिली थी कि दो दृष्टिबाधित बच्चे जिनकी उम्र करीब 7-8 वर्ष है नवलखा क्षेत्र में देखे गए। टीआई ने तुरंत नवलखा बीट आरक्षक जयराज को सूचना की तस्दीक करने भेजा। इसके बाद दोनों बच्चों को खोजकर थाने लेकर आया गया। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के माध्यम से पता किया, तो जानकारी मिली कि दृष्टिबाधित बच्चों की हेलन केलर शिक्षा अकादमी से दो बच्चे बगैर किसी को कुछ बताए निकल गए हैं।

IMG 20240801 WA0179

वार्डन पाटिल को स्टॉफ के साथ थाने बुलाकर संयोगितागंज टीआई ने दोनों बच्चों को सकुशल उनके सुपुर्द किया। इस दौरान टीआई सतीश पटेल ने बच्चों से बहुत सी बातें की। उनकी मनः स्थिति को समझने का प्रयास किया। टीआई ने बच्चों के अकेलेपन को महसूस कर उन बच्चों से वादा किया कि वे अपना आने वाला जन्मदिन, बच्चों के साथ उनके स्कूल में आकर मनाएंगे। 27 जुलाई को अपने जन्मदिन के अवसर पर टीआई अपने स्टाफ के साथ बच्चों के स्कूल पहुंचे और वादे के अनुसार बच्चों के साथ धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया।

बच्चों को मिठाई और फल वितरित किए गए। बच्चों ने अपनी गायन कला की भी बखूबी प्रस्तुति दी, जिसे खूब सराहा गया। थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने से उनका जन्मदिन सार्थक हुआ। यह उनके लिए जीवन के बहुत भावुक और कभी न भूलने वाले पल रहे।