TIT College Love Jehad: हिन्दू लड़कियों का धर्म भ्रष्ट कराने खिलाते थे नॉनवेज, द केरल स्टोरी फिल्म देखकर आरोपियों को मिले आइडियाज

589

TIT College Love Jehad: हिन्दू लड़कियों का धर्म भ्रष्ट कराने खिलाते थे नॉनवेज, द केरल स्टोरी फिल्म देखकर आरोपियों को मिले आइडियाज

SIT की पूछताछ में रोजाना हो रहे हैं नए खुलासे, दूसरे कॉलेजों से भी जुड़ रहे तार,मोबाइल से खुल रहे कई राज

स्टेट हेड विक्रम सेन की खास रिपोर्ट

भोपाल. राजधानी के टीआईटी कॉलेज में सामने आए लव जेहाद के मामले में अब लगातार नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को ऐसे तथ्य भी मिले हैं, जो दूसरे कॉलेजों से भी जुड़ रहे हैं। पुलिस इस संबंध में भी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। आरोपी जानबूझकर हिन्दू लड़कियों को ढूंढकर यह काम कर रहे थे।

द केरल स्टोरी फिल्म देखकर आरोपियों के मन में हिन्दू लड़कियों का धर्म नष्ट कराने और उन्हें जबरजस्ती धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने के आइडिया मिले थे।

भोपाल पुलिस और इस मामले में गठित एसआईटी की पूछताछ में लगातार इसका खुलासा हो रहा है कि आरोपी जानबूझकर लड़कियों का इस्तेमाल करते थे। हिन्दू लड़कियों का धर्म नष्ट कराने के लिए उन्हें नॉनवेज खिलाते थे। साथ ही दूसरे मुस्लिम युवकों के साथ सेक्स कराने के पहले उन्हें जबरन नशा कराया जाता था, ताकि वे बेहोश रहें और उनके अश्लील वीडियो बनाए जा सकें।

तीन थानों की पुलिस कर रही है जांच

भोपाल पुलिस के अनुसार लव जेहाद के मामले में अब तक तीन थाना बागसेवानियां, अशोका गार्डन और जहांगीराबाद में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। अब तक छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हो गई है, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार भी हो गए हैं। इन आरोपियों के मोबाइल और लेपटॉप से लगातार नए राज खुल रहे हैं। इस मामले में एसीपी मिसरोद, एसीपी जहांगीराबाद और एसीपी हबीबगंज की निगरानी में तीन एसआईटी गठित कर जांच जारी है। फरार आरोपियों की तलाश में आधा दर्जन पुलिस टीमें लगी हुई हैं। एसआईटी और पुलिस की जांच में आगे भी कई खुलासे होने की आशंका है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि यदि अन्य कॉलेजों या संस्थानों में भी यदि इस तरह की कोई घटना या वारदात हो रही है, तो बिना डरे नजदीकी थाना पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं। इसमें सभी प्रक्रियाएं गुप्त रखी जाएंगी।

जिस्मफरोशी के एंगल पर भी जुटी पुलिस

दरअसल, आरोपियों के मोबाइल में पीड़ित युवतियों के वीडियो और फोटो बड़ी संख्या में मिले हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इनसे जिस्मफरोशी भी कराई जाती थी। पैसे लेकर लड़कियों को दूसरे के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया जाता होगा। ऐसे में पुलिस जिस्मफरोशी के एंगल में भी जांच कर रही है। आरोपियों के मोबाइल से जिन-जिन नंबरों पर पीड़िताओं के वीडियो और फोटो भेजे गए हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस संबंध में पीड़ित युवतियों और आरोपियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।