Tit for Tat: जानवरों के साथ क्रूरता ना करें ,ऊंट को यातना देने का परिणाम ,देखिये विडियो

442

Tit for Tat:जानवरों के साथ क्रूरता ना करें ,ऊंट को यातना देने का परिणाम ,देखिये विडियो

बेजुबान जानवर के साथ पंगा लेने के बाद आपकी जान आफत में आ सकती है और जब वह पलटकर वार करेगा तो शायद आपको सबक मिल जाए। कुछ ऐसा ही हुआ वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स के साथ जो ऊंट के साथ कुछ ऐसा करते हुए नजर आया जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। लेकिन यह भी सच है कि जैसे को तैसा मिला और ऊंट ने जो दुल्लती मारी की चारो खाने चित्त कर दिया .

जहां तक इसViral Videoकी बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक ऊंट बंधा हुआ है ताकि वह भाग ना सके। इतना ही नहीं ऊंट को बांधकर उसे छड़ी के सहारे छेड़ते हुए भी वह शख्स नजर आ रहा है। इस तरह की हिंसा देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे लेकिन कुछ ही सेकंड के इस क्लिप में आप देखेंगे कि उस शख्स की ऊंट ने जो हालत की वह देखने लायक है।

ऊंट ने शख्स को चखा दियामजा

वीडियो में आप देखेंगे कि एक मासूम जानवर को छेड़ना शख्स को भारी पड़ा और जब वह उसे बांधकर उसे मार रहा था तो बंधे हुए पैर से ऊंट ने कुछ इस तरह की किक मारा की शख्स पटखनी खाकर गिर पड़ा। फिर साथ में खड़े लोग उसे बचाने के लिए आए लेकिन यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है क्योंकि इसमें ऊंट के साथ पंगा लेना शख्स को उल्टा पड़ा।

ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे लोग

@Deadlykalesh एक्स चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 29000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कुछ ही देर में इस पर लोग ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ओ माय गॉड तो दूसरे ने कहा नाइस शॉट। एक ने कहा परफेक्ट शॉट तो दूसरे यूजर ने कहा क्या किक था।

Fight of The Bulls: युवक की इस ट्रिक ने बचाली जान वर्ना पलक झपकते मौत सामने थी 

गाड़ी में ड्राइवर का शव था और लोग दूध लूटते रहे ,मानवता को शर्मसार करता video