TMC Declared 4 Rajya Sabha Candidates : सागरिका घोष और सुष्मिता देव समेत चार को TMC राज्यसभा में भेजेगी!

सागरिका घोष स्वयं पत्रकार हैं और जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी हैं!

420

TMC Declared 4 Rajya Sabha Candidates : सागरिका घोष और सुष्मिता देव समेत चार को TMC राज्यसभा में भेजेगी!

Kolkata : ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव, नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर को राज्यसभा में भेजने की घोषणा की। इन नामों की रविवार को घोषणा की गई। टीएमसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए अदम्य भावना और मुखर होने की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।

WhatsApp Image 2024 02 11 at 4.36.34 PM

देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान हो गया। मतदान 27 फरवरी को होगा। इन्हीं में पांच सीटें पश्चिम बंगाल में हैं। पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की एक सीट पर भाजपा की जीत तय है। वहीं बाकी की चार सीटों पर टीएमसी को जीत मिल सकती है। यही वजह है कि टीएमसी ने अभी चार नामों का ही एलान किया।

सुष्मिता देव को टीएमसी ने एक बार फिर राज्यसभा भेजने का फैसला किया। नदीमुल हक को भी दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा। वहीं पत्रकार सागरिका घोष को पहली बार राज्यसभा जाने का मौका मिल रहा है।

इनका कार्यकाल खत्म हो रहा
तृणमूल कांग्रेस के अबीर बिस्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, नदीमुल हक, शांतनु सेन और कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। तृणमूल कांग्रेस के विधायकों की संख्या 216 है। इनके आधार पर चार सीटों पर टीएमसी की जीत तय है। भाजपा के 67 विधायक हैं और भाजपा को भी एक सीट पर जीत मिल सकती है।