TMC MP Nusrat Jahan ने लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

673
foundation day

TMC MP Nusrat Jahan ने लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

टीएमसी सांसद और बंगाली फिल्म एक्ट्रेस नुसरत जहां ने लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। तस्वीरों में वो बोल्ड लुक में दिख रही है। फोटोज पर यूजर्स ताबड़तोड़ लाइक्स और कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे है।

यह भी पढ़ें- Box Office : ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कमाई में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा 

बंगाली फिल्म एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर नयी तसवीरें शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया है। तस्वीरों में वो बेहद बोल्ड लग रही है। ब्लू बिकिनी में उनकी अदा देखने लायक है।

TMC MP Nusrat Jahan

नुसरत जहां बिकिनी पहने रेत पर लेटकर कैमरे को दिलकश अंदाज में पोज दे रही है। उनके बाल खुले है और उनके हाथ पर रेत लगा हुआ है। एक्ट्रेस ने गले में गोल्डन कलर का चेन पहना हुआ है।

7th Pay Commission:

यह भी पढ़ें-Alia Bhatt;गुलाबी शरारे ने खींचा सभी का न,एक्ट्रेस ने इस पर ‘बेबी ऑन बॉर्ड’ लिखवाया

नुसरत जहां ने अपनी फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, Sun & Sand. इन फोटोज पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, उफ, जान ही ले लोगी आप। एक और यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत है आप। एक और यूजर ने लिखा,

TMC MP Nusrat Jahan

आपको सिर्फ देखते रहने का मन करता है।नुसरत अपने बॉयफ्रेंड यश सेनगुप्ता के साथ थाईलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही है। यश के साथ वो खूब सारी तसवीरें औऱ रील वीडियो भी फैंस के साथ शेयर कर रही है।