

विदेश मंत्री S Jaishankar के खिलाफ TMC सांसद सागरिका घोष ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस!
नयी दिल्ली, 28 फरवरी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के संबंध में छह फरवरी को उच्च सदन में दिए गए उनके बयान को लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। यह नोटिस छह फरवरी को राज्यसभा में दिए गए उनके बयान को लेकर दिया गया है, जिसमें जयशंकर ने अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर भारत सरकार के रुख को साफ किया था.
अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के संबंध में छह फरवरी को एस जयशंकर ने राज्यसभा में एक बयान में कहा था कि भारत सरकार अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिन भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है, उनके साथ गलत सलूक न हो. उन्होंने कहा था कि वैध यात्रियों के लिए वीजा को आसान बनाने के लिए कदम उठाते वक्त अवैध प्रवासन उद्योग पर कड़ी कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नोटिस 20 फरवरी को राज्यसभा सेक्रेटेरिएट को सौंपा गया और इसे राज्य सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 187 के तहत दाखिल किया गया. नियम के मुताबिक, कोई सदस्य, सभापति की सहमति से किसी सदस्य या परिषद या समिति के विशेषाधिकार हनन से जुड़ा क्वेश्चन उठा सकता है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अमेरिका से जंजीरों में बंधे ‘अवैध’ भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने की गुरुवार को कड़ी निंदा की थी. उन्होंने इसे ‘शर्मनाक’ बताया था. उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए हवाई जहाज क्यों नहीं भेजे?
टीएमसी नेता घोष ने लगाया ये आरोप
सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की उपनेता घोष ने अपने नोटिस में कहा कि राज्य सभा में जयशंकर के बयान में भ्रामक और अधूरी जानकारी है, जो संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने सदन को सूचित किया था कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी सरकार से बात कर रही है कि वापस लौट रहे भारतीयों के साथ उड़ान में किसी भी तरह का गलत सलूक न हो, लेकिन निर्वासित भारतीयों के साथ और ज्यादा उड़ानें आ रही हैं, जो दुर्व्यवहार की गवाही देती हैं.
घोष ने सभापति से किया ये दरख्वास्त
घोष ने कहा कि यह सदन में मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों के उलट है. तृणमूल सांसद ने निर्वासितों को पूरी सफर के दौरान हथकड़ी और बेड़ियों में बांधे जाने की खबरों और हिरासत केंद्रों में यातना और खराब परिस्थितियों के आरोपों की तरफ इशारा किया. उन्होंने सरकार पर वीजा धोखाधड़ी पर नकेल कसने में विफल रहने का भी इलजाम लगाया और कहा कि मंत्री ने अपने बयान में धोखाधड़ी वाले आव्रजन नेटवर्क की भूमिका के बारे में नहीं बताया. घोष ने सभापति से मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का दरख्वास्त किया
घोष ने कहा कि यह सदन में मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों के विपरीत है।
तृणमूल सांसद ने निर्वासितों को पूरी यात्रा के दौरान हथकड़ी और बेड़ियों में बांधे जाने की खबरों और हिरासत केंद्रों में यातना और खराब परिस्थितियों के आरोपों की ओर इशारा किया।
उन्होंने सरकार पर वीजा धोखाधड़ी पर नकेल कसने में विफल रहने का भी आरोप लगाया और कहा कि मंत्री ने अपने बयान में धोखाधड़ी वाले आव्रजन नेटवर्क की भूमिका के बारे में नहीं बताया।
विदेश मंत्री S Jaishankar के खिलाफ TMC सांसद सागरिका घोष ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस!