बसंत पंचमी पर कोई विवाद न हो, IG धार पहुंचे, बैठक ली और भोजशाला भी गए!

धार में 8 हजार पुलिस फोर्स की तैनाती और पेट्रोलिंग होंगी, संवेदनशील स्थलों पर नजर

107

बसंत पंचमी पर कोई विवाद न हो, IG धार पहुंचे, बैठक ली और भोजशाला भी गए!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार। इस बार बसंत पंचमी 23 जनवरी को है। इस दिन शुक्रवार होने से मुस्लिम समुदाय के लोग भोजशाला में जुमे की नमाज अदा करेंगे। उसी दिन बसंत पंचमी का त्यौहार होने से हिंदू धर्मावलंबी भोजशाला में मां वाग्देवी (माता सरस्वती) का पूजन और यज्ञ करेंगे। पुराने इतिहास को देखते हुए, इसी के मद्देनजर सौहाद्रपूर्ण वातावरण में बसंत पंचमी का त्योहार संपन्न हो, कोई विवाद न हो, इंदौर से आईजी अनुराग आज धार पहुंचे। उन्होंने बैठक ली और भोजशाला भी गए!

आज इंदौर ग्रामीण रेंज के आईजी अनुराग धार पहुंचे। उन्होंने कंट्रोल रूम मे अधिकारियों की बैठक कर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की। उसके बाद वे भोजशाला पहुंचे और अवलोकन किया।

मीडिया से बात करते हुए आईजी अनुराग ने कहा कि

23 जनवरी को मद्देनजर यहां 8 हजार जवानों का भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अनुराग ने बताया कि 23 जनवरी बसंत पंचमी भी है ओर शुक्रवार भी, जनता सौहार्द्र और शांति से त्यौहार मनाए। बसंत पंचमी को लेकर लगभग 8 हजार का फोर्स तैनात होगा। इसमें सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स सहित विभिन्न कंपनियां की तैनाती होगी।

 *पेट्रोलिंग और संवेदनशील स्थलों पर नजर*

पुलिस वाहन और पैदल पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी और शहर भर में सीसीटीवी से की निगरानी की जाएगी। संवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शहर की शांति भंग करने वाले तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।

IMG 20260113 WA0105

जैसे-जैसे 23 जनवरी का दिन निकट आ रहा हैं, शहर में चर्चाओं और आशंकाओं का दौर चल रहा हैं। बसंत पंचमी शुक्रवार को होने की वजह से दोनों समुदाय अपने-अपने दावे कर रहे हैं। हिंदुओं ने जहां अखंड पूजा की बात कहीं, तो मुस्लिम समाज ने कमाल मौलाना मस्जिद में 1 से 3 बजे तक निर्बाध, सुरक्षित नमाज अदा करने की मांग की। हिंदू संगठनों खासकर ‘भोज उत्सव समिति’ ने शहरभर को पोस्टर और बेनरों से पाट दिया। दिनभर अखंड पूजा और अन्य प्रमुख कार्यक्रम तथा आने वाले अतिथियों का जिक्र कर शहर का माहौल गरमा गया है। शासन-प्रशासन के लिए 23 जनवरी से पहले धार के माहौल में शांत बनाए रखना एक चुनौती बन गया।

दरअसल भोजशाला में प्रति मंगलवार जहां हिंदुओं को पूजा का अधिकार है, वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज को नमाज अदा करने का एएसआई द्वारा आदेश दिया गया है। वहीं बसंत पंचमी को पूरे दिन भोजशाला में हिंदुओं को पूजा-अर्चना का आदेश केंद्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा दिया गया था।

IMG 20260113 WA0104

*पूरा दिन पूजा-अर्चना का दावा*

इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को होने की वजह से भोज उत्सव समिति ने पूरे दिन पूजा अर्चना करने की मांग की, तो वहीं आज मुस्लिम समाज ने 1 से 3 बजे तक कमाल मौलाना मस्जिद में नमाज के लिए ज्ञापन सौपा। ‘भोज उत्सव समिति’ के संरक्षक अशोक जैन ने कहा कि हमारा तो एक ही लक्ष्य है कि बसंत पंचमी (23 जनवरी) को अखंड पूजा और किसी हालत में सूर्याेदय से अखंड पूजा होगी।

 *मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपा*

इसी मुद्दे को लेकर आज धार में मुस्लिम समाज ने शुक्रवार की नमाज के बाद भोजशाला चौकी पर एक ज्ञापन महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नाम सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया कि 23 जनवरी शुक्रवार को 1 बजे से 3 बजे तक जुमे की नमाज अदा करने का अधिकार विधिक रूप से मान्य एवं प्रभावशील है। इसी समयावधि में जुमे की नमाज का आयोजन अप्रभावित, निर्बाध एवं विधिसम्मत रूप किया जाना अपेक्षित है। 23 जनवरी बसंत पंचमी शुक्रवार होने के कारण दोनो समुदाय द्वारा अपनी अपनी पूजा एवं नमाज के दावे करने के कारण प्रशासन भी मुस्तैद है।