
SC-ST अपराधों पर नियंत्रण के लिए 23 जिलों में पुलिस को करना होगी सतत निगरानी,63 थाना क्षेत्र के 88 इलाके संवेदनशील घोषित
भोपाल: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग पर होने वाले अपराधों के लिए प्रदेश के 23 जिलों की पुलिस को सतत निगरानी करना होगी। इन जिलों के 63 थाना क्षेत्रों को प्रदेश के गृह विभाग ने इस मामले में संवेदनशील घोषित किया है। इन थाना क्षेत्रों के 88 इलाके ऐसे हैं, जहां पर एससी, एसटी वर्ग के प्रति अपराध होने की अधिक संभावना बनी हुई हैं। पूर्व में भी इन क्षेत्रों में अपराध ज्यादा हुए हैं। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर संबंधित पुलिस थानों को सख्ती से पालन करने और विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के आदेश के बाद अब इन जिलों की पुलिस संंबंधित क्षेत्रों में अतिरिक्त सजगता बरतेगी।
गृह विभाग ने इन थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों को आईडेटिंफाई एरिया के रूप में चिन्हित किया है, इसलिए इन्हें संवेदनशील घोषित किया गया है। वहां की पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखे और एससी, एसटी वर्ग पर होने वाले अत्याचार को रोके। इन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर गश्त और निगरानी की जाए और एससी-एसटी वर्ग के लोगों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए कानून का कड़ाई से पालन किया जाए। यदि कोई घटना होती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
*इन जिलों, थाने और इलाके में होगी विशेष निगरानी*
मंडला जिले के कोतवाली के वार्ड 9 और 18 , बालाघाट जिले के कोसमी, भरवेली गांव, विदिशा जिले के कोतवाली थाने के वार्ड 3, सिविल लाइन थाने के वार्ड 35 का करैया खेडा रोड और वार्ड 31का सुभाष नगर, बासौदा थाना क्षेत्र का उदयपुर, धार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले वार्ड सात के फड़केमार्ग, खंडवा के पदमनगर, मांधाता, पंधाना थाना क्षेत्र, इंदौर के सिमरोल, मुरैना के कोतवाली, सिविल लाइन, स्टेशन रोड, बामौर, भिंड देहात, मौ, देवास औद्योगिक क्षेत्र, पिपलावा, शाजापुर के शुजालपुर मंडी, शुजालपुर सिटी, मंदसौर के वायडी नगर, नर्मदापुरम जिले के कोतवाली, इटारसी, पिपरिया, देहात, शिवपुर सहित बैतूल, रायसेन, जबलपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, सागर, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले के भी कई इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।




