MP में अगले एक साल में 1 लाख पद भरने GAD ने मांगी राज्य, संभाग, जिलास्तरीय पदों की जानकारी

581
आदिवासियों को साधने के लिए सरकार

भोपाल: सामान्य प्रशासन विभाग ने अगले 1 साल में 1 लाख पदों पर भर्ती किए जाने को लेकर सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को निर्देश जारी किए हैं। जीएडी के आदेश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय सीधी भर्ती के रिक्त पदों की जानकारी विभागों द्वारा पोर्टल पर फीड कराई गई है तथा संशोधन, अपडेशन की कार्यवाही की जा रही है।

इसके साथ ही 29 अगस्त को एवं 8 सितंबर को जिला एवं संभागीय संवर्ग के पदों की गणना के संबंध में भी सभी विभागों को लिखा गया है। किसी भी संवर्ग के स्वीकृत कुल पदों की संख्या के 5% से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए वित्त विभाग की स्वीकृति अनिवार्य की गई है। इसलिए सभी विभाग अपने क्षेत्र के अंतर्गत जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय संवर्ग वार रिक्तियों की गणना कर की जानकारी 23 सितंबर तक भेजें। राज्य स्तरीय संवर्ग की जानकारी पोर्टल से मिलेगी।
यह जानकारी बैकलाग पदों की जानकारी को लेकर पीईबी द्वारा बनाए गए रूलबुक के आधार पर भी भेजने के लिए कहा गया है।