आज भोपाल मेट्रो रेल ट्रायल रन,मुख्यमंत्री चौहान करेंगे शुभारंभ

467

आज भोपाल मेट्रो रेल ट्रायल रन,मुख्यमंत्री चौहान करेंगे शुभारंभ

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे भोपाल मेट्रो रेल ट्रॉयल रन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। ट्रॉयल रन का शुभारंभ कार्यक्रम सुभाष नगर डिपो में होगा। ट्रॉयल रन सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक होगा। सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक लगभग 5 किलोमीटर की दूरी है।

गौरतलब है कि भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृत लागत 6941 करोड़ रूपये है। भोपाल में पहले चरण में लगभग 30.95 किलोमीटर पर मेट्रो रेल का काम चल रहा है। इसमें 16.77 किलोमीटर ऑरेंज लाइन- एम्स से करोंद चौराहा तथा 14.18 किलोमीटर ब्ल्यू लाइन- भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहे को जोड़ेगी।