हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है आज, 5 साल पहले कैसे धूल चटाई थी देशद्रोहियों को

792

Bhopal: 29 सितम्बर 2016 हमारे देश और भारतीय सेना के लिए खास महत्व रखता है।29 सितंबर की यह तारीख को हर भारतीय अपने जहन में जिंदा रखना चाहेगा क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अनाधिकृत कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और दुश्मन आतंकियों के बंकरों को उड़ा डाला था।

जानकारी के मुताबिक़ यानी आज से पांच साल पहले भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए 7 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया, साथ ही 38 आतंकियों को भी मार गिराया था।डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल ररनवीर सिंह ने प्रेस कॉंफ्रेस करके बताया था कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर 29 सितंबर 2016 की रात LoC के पार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।

क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक

सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसी सैन्य कार्रवाई है जिसमें एक से अधिक सैन्य लक्ष्यों को नुक्सान पहुँचाया जाता है और उसके पश्चात् हमला करने वाली सैनिक इकाई तुरंत वापस लौट आती है।इस तरह की कार्रवाई में प्रयास किया जाता है कि गैर-सैनिक ठिकानों, जैसे- आसपास की इमारतें, बिल्डिंग, वाहन या सार्वजनिक आधारभूत संरचनाएँ, को कम से कम नुक्सान पहुँचे।

दूसरे शब्दों में, सर्जिकल स्ट्राइक सटीक सैन्य कार्रवाई का एक रूप है. यदि इस प्रकार के आक्रमण में वायु-बल का इस्तेमाल किया जाता है तो उसमें भी यह कोशिश की जाती है कि सटीक बमबारी की जाए जिसमें आस-पास की सुविधाएँ कम से कम क्षतिग्रस्त हों।2003 में इराक युद्ध की शुरुआत में बगदाद की बमबारी एक सर्जिकल स्ट्राइक का उपयुक्त उदाहरण है।