Today’s Thought: क्या है जीवन के प्रति हमारी सोच!

82
Today's thought...! We are the Best - Why Compare

Today’s Thought: क्या है जीवन के प्रति हमारी सोच!

My today’s thought…!

इस जीवन के प्रति हमारी सोच क्या है ? जीवन के मूल्य क्या हैं ? यदि हमारी सोच सिर्फ़ materialistic है तो तमाम भौतिक सुख साधन एकत्रित करने के बाद भी हो सकता है कि हम जीवन के इस पिंजरे में इधर से उधर भागते ही रहें और और की चाह में कभी भी सन्तुष्ट न हो सकें…!

किन्तु यदि हमारी सोच, हमारे कर्म थोड़े से भी spritual हों तो शायद एकत्र किये हुए भौतिक सुख साधन हमें संतुष्टि का अहसास करा सकेंगे …!

We are free to make our own choice. No one can influence us except our Soul…!

हमारी आत्मा ही हमें हर कदम पर टोकती है, हमे राह दिखाती है, बताती है कि जीवन में आगे रोशनी है अपने कदम बढ़ाओ, आगे प्रेम है उसे स्वीकार करो, मै तुम्हारी शक्ति हूं – मुझ पर विश्वास करो…!
आत्मा की पुकार ही ईश्वर की आवाज है …!

Love you जिंदगी…!