Toilet Dispute : शौचालय से जल्दी नहीं निकलने पर छोटे भाई की हत्या!

छोटे की पत्नी को ऊपर से नीचे फेंका, वह भी गंभीर 

670
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Toilet Dispute : शौचालय से जल्दी नहीं निकलने पर छोटे भाई की हत्या!

Indore : पल भर का गुस्सा किस तरह एक जीवन बर्बाद करके परिवार को बिखेर देता है, इसका ताजा उदाहरण बुधवार रात सामने आया। शौच जाने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। छोटा भाई शौचालय में बैठा था, जबकि बड़े भाई को कहीं बाहर जाना था। घर में एक शौचालय होने के कारण दोनों भाइयों में विवाद हो गया इसके बाद दोनों भाइयों के परिवार भी लड़ पड़े। विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे के सर पर जोर से डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। उसकी पत्नी बीच में बोली तो उसे ऊपर से नीचे फेंक दिया।

सदर बाजार थाना क्षेत्र में जिस तरह का ये विवाद हुआ उसे सुनकर सभी चौंक गए। केवल शौच से जल्दी न निकलने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। बीच में बोलने पर उसकी पत्नी को भी नीचे फेंक दिया, जो गंभीर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सदर बाजार टीआई सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार शाम को जूना रिसाला में दो भाइयों का मामूली बात पर विवाद हो गया। बड़े भाई माजिद उर्फ मज्जू, उसकी पत्नी और 2 बेटियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मज्जू घर के शौचालय में गया था। छोटे भाई हमीद को भी शौचालय जाना था। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ। इसी बीच बड़े भाई ने करीब ढाई फीट लंबे डंडे से हमीद के सिर पर वार कर दिया।

हमीद को उसकी पत्नी बचाने आई तो आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों ने उसे पहली मंजिल से गिरा दिया। मारपीट व सिर में गंभीर चोट से हमीद की मौके पर मौत हो गई। उसकी पत्नी भी गिरने से घायल हो गई। पत्नी को हॉस्पिटल भेजा है। हमीद पुताई का कार्य करता था। जिस घर में घटना हुई, वहां परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं। मज्जू और उसकी बेटी फरार है। उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया।