
Toilet Super Spot : इंदौर के 700 सार्वजनिक शौचालयों पर 1 लाख सेल्फी का लक्ष्य!
19 नवंबर को ‘विश्व शौचालय दिवस पर नगर निगम का खास कार्यक्रम!
Indore : नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के क्रम में ‘वाटर प्लस’ और ‘सेवन स्टार’ सर्टिफिकेट प्राप्त करने को लक्ष्य तय किया गया है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार ‘विश्व शौचालय दिवस’ (वर्ल्ड टॉयलेट डे) पर 19 नवंबर को निगम प्रशासन ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ अभियान के तहत शहर के 700 से अधिक शौचालय और मूत्रालय में सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सेल्फी कार्यक्रम रखा गया है।
इस अभियान का उद्देश्य शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और मेंटेनेंस को प्रोत्साहित करना है। इस दिन शहर के 700 सार्वजनिक शौचालयों पर 1 लाख सेल्फी लेने का लक्ष्य रखा गया। नागरिकों को सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग और उनकी स्वच्छता पर फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
शहर में 78 कम्युनिटी टॉयलेट, 234 सार्वजनिक टॉयलेट, 150 मूत्रालय (यूरिनल) शामिल हैं। जिनमें शौचालयों के रखरखाव और सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत केयरटेकर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों और ब्रांड एम्बेसेडर्स की भागीदारी, नागरिकों से अपील की जाएगी कि वे शौचालयों का उपयोग कर अपनी प्रतिक्रिया दें।





