Toll: गुना-अशोकनगर-ईसागढ़ मार्ग पर चलना होगा मंहगा, लगेगा टोल

179

Toll: गुना-अशोकनगर-ईसागढ़ मार्ग पर चलना होगा मंहगा, लगेगा टोल 

भोपाल: गुना-अशोकनगर-ईसागढ़ मार्ग पर वाहन चलाना अब मंहगा पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग ने यहां उपभोक्ता शुल्क संग्रहण के लिए अलग-अलग वाहनों की दरें स्वीकृत करते हुए टोल वसूली की मंजूरी दे दी है।

मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा चयनित उपभोक्ता शुल्क संग्रहण अभिकरण द्वारा टोल की वसूली की जाएगी। प्रत्येक पथकर प्लाजा पर पथकर की दरें सड़क विकास निगम द्वारा तय की जाएंगी। पथकर प्लाजा और समरुप भाग की भौतिक स्थिति मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा जारी निविदा के अनुसार होगी।

कार से 25 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति फेरा के हिसाब से पथकर लिया जाएगा। हलके व्यावसायिक वाहनों से 85 पैसे , बस से एक रुपए 75 पैसे, ट्रक से 2.11 रुपए और मल्टी एक्सल ट्रक से 4.21 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति फेरा के हिसाब से पथकर की वसूली की जाएगी। पथकर की दर प्लाजा पर प्रत्येक वर्ष थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर बढ़ेगी तथा निकटतम पांच रूपए तक पूर्णांकित की जाएगी। दरें प्रत्येक वर्ष एक सितंबर से प्रभावी होंगी।

स्थानीय यातायात पथकर के भुगतान से मुक्त रहेगा। ऐसे वाहनों को उपभोक्ता शुल्क संग्रहण अभिकरण द्वारा मासिक पास जारी किए जाएंगे। पात्र वाहन मालिकों को ऐसे पास उपभोक्ता शुल्क संग्रहण अभिकण द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर पचास रुपए के मासिक शुल्क लेकर जारी किए जाएंगे।छूट ऐसे वाहनों के स्वामियों को ही मिलेगी जिनकी पास प्राइवेट कार है और वे पथकर प्लाजा से बीस किलोमीटर की दूरी के भीतर निवासरत है।