Tomato Prices Down : महाराष्ट्र से टमाटर की आवक बढ़ने से भाव 50 रूपए तक पहुंचे!

दिवाली तक मालवा-निमाड़ से आवक शुरू होगी, तब और उतरेंगे भाव!

529

Tomato Prices Down : महाराष्ट्र से टमाटर की आवक बढ़ने से भाव 50 रूपए तक पहुंचे!

Indore : शहर में टमाटर फिर नीचे उतर आया। 250 रूपए किलो तक बिकने के बाद टमाटर 50 से 60 रूपए किलो पर आ गया। सोमवार को पिपलियाहाना साप्ताहिक हाट (बाजार) में टमाटर की आवक ज्यादा रही पर भाव उतरे रहे। मंडी में महाराष्ट्र से टमाटर की आवक बढ़ी है। महाराष्ट्र में टमाटर की सबसे ज्यादा पैदावार होती है।

इसके अलावा नासिक के आसपास के गांवों से भी टमाटर इंदौर आ रहा है। मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक, रोजाना करीब 100 टन टमाटर पहुंच रहा है जिससे फुटकर में भाव 50 से 60 रुपए तो थोक भाव 30 से 35 रुपए तक पहुंच गए। दिवाली तक मालवा और निमाड़ के झाबुआ, खरगोन और आलीराजपुर से टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी। तब भाव 20 रूपए किलो हो जाएंगे। उसके बाद इंदौर से टमाटर गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों को भेजा जाने लगेगा।

WhatsApp Image 2023 08 22 at 11.26.15 AM 1

रोज 15 गाड़ी टमाटर आने लगा
देवी अहिल्या सब्जी मंडी से मिली जानकारी में बताया गया कि भाव बढ़ने से आवक 30 टन हो गई थी। अब आवक सुधरने से भाव भी कम हो गए। मंडी के सब्जी व्यापारियों के मुताबिक, अभी रोज 13 से 15 गाड़ियां इंदौर आ रही हैं। 400 कैरेट टमाटर गाड़ी से आ रहा है। हर कैरेट में 23 से 24 किलो टमाटर होते हैं। पहले जहां एक कैरेट की कीमत थोक मंडी में 4 से साढ़े 4 हजार तक पहुंच चुकी थी। वहीं अब एक कैरेट 800 से 900 रुपए के भाव बिकने लगा।