Top Bureaucrat Set To Join Politics: एक और Top ब्यूरोक्रेट की राजनीति में कूदने की तैयारी

953

Top Bureaucrat Set To Join Politics: एक और Top ब्यूरोक्रेट की राजनीति में कूदने की तैयारी

नई दिल्ली: देश में एक और ब्यूरोक्रेट के राजनीति में कूदने की तैयारी की चर्चा चल रही है।
बताया गया है कि तेलंगाना के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एम महेंद्र रेड्डी, जो इसी साल 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति में शामिल हो सकते हैं।
महेंद्र रेड्डी भारतीय पुलिस सेवा के तेलंगाना कैडर के 1986 बैच के अधिकारी हैं।
यह भी बताया गया है कि वे अगले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में भारत राष्ट्र समिति की ओर से प्रत्याशी हो सकते है।
बता दें कि इन दिनों कई ब्यूरोक्रेट्स राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं और प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ले रहे हैं।
हाल ही में सिद्दीपेट के कलेक्टर वेंकटरामी रेड्डी ने VRS लिया और टीआरएस पार्टी ज्वाइन करने के बाद उसके MLC बन गए हैं।