Torture of Winter : भोपाल में 3 लोगों की ठंड के कारण मौत होने की आशंका!

110

Torture of Winter : भोपाल में 3 लोगों की ठंड के कारण मौत होने की आशंका!

तीनों भीख मांगकर गुजारा करते थे, पुलिस जांच जारी!

Bhopal : बीते चार दिनों से शहर में सर्दी का सितम जमकर देखा जा सकता है। हालात यह हैं कि कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण शहर में न्यूनतम पारा लगातार नीचे जा रहा है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में तेज ठंड के कारण शहर का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसी रात शहर के अलग-अलग दो थानों हनुमानगंज और कोतवाली में तीन अज्ञात युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों युवकों की मौत तेज ठंड के कारण हुई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह मामला साफ हो पाएगा कि इनकी मौत की सही वजह क्या है। हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात एक शव नादरा बस स्टैंड और दूसरे का शव हमीदिया अस्पताल से बरामद किया गया है।

दोनों युवकों की उम्र करीब 35 से 40 साल आंकी जा रही है। हालांकि अब तक इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार भवानी चौक सोमवारा में 40 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ है। इसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि ये तीनों युवक भीख मांगने वाले हैं।