Panna Tiger Reserve में पर्यटकों को दिखे एक साथ तीन बाघ, डर और रोमांच के बीच नजारा किया कैद

जंगल के बीच रास्ते अटखेलियां करते नजर आये..

839

Panna Tiger Reserve में पर्यटकों को दिखे एक साथ तीन बाघ, डर और रोमांच के बीच नजारा किया कैद

पन्ना से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Panna MP:पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है। पहले कभी पर्यटकों को एक बाघ अगर नजर आ जाए तो आसमान में तारे तोड़ने जैसा नजर आता था। लेकिन अब तो पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक साथ तीन-तीन बाघ अटखेलियां करते नजर आ रहे हैं। डर और रोमांच के बीच आज पन्ना टाईगर रिजर्व में सुबह की सफारी के वक्त लोगों ने यह नजारा अपने कैमरों में कैद किया।

देखिए वीडियो

Also Read: Mandsaur MP – लहसुन के भाव से असंतुष्ट किसान ने अपनी फ़सल में आग लगाई