Tow Arrested for IPL Betting : आईपीएल सट्टा करने वाले 2 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा!

759
Tow Arrested for IPL Betting
Tow Arrested for IPL Betting

Tow Arrested for IPL Betting : आईपीएल सट्टा करने वाले 2 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा!

Ratlam : बुधवार को माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के त्रिवेणी कुंड के पास में 1 आरोपी क्रिकेट सट्टा कर रहा है। सूचना पर थाना माणकचौक की टीम ने त्रिवेणी कुंड के पास से आरोपी आशुतोष सोनीवाल (27) पिता संजय सोनीवाल निवासी तेजा नगर को आईपीएल के गुजरात टाइटंस विरूद्ध पंजाब किंग्स के मैच में मोबाइल में PARK 999 की सट्टा आइडी से सट्टा लगाते हुए पकड़ा।

पुलिस द्वारा आरोपी से एक रियलमी कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी आशुतोष से पूछताछ करने पर आरोपी ने अनिल मेनी (40) पिता स्वर्गीय गोवर्धनदास मेनी जाति सिंधी निवासी भोयरा बावड़ी सिंधी गली द्वारा आईडी देना बताया।

WhatsApp Image 2025 03 26 at 16.46.58 1

आरोपी अनिल मेनी द्वारा आनलाइन इश्तिहार के माध्यम से सट्टा वेबसाइट की जानकारी होना बताया गया। इसी आधार पर आरोपी अनिल ने वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी व पासवर्ड बनाए व यूपीआई के माध्यम से आईडी में बैलेंस डालकर आरोपी आशुतोष सट्टा करने के संबंध में आईडी देना बताया।

आरोपीगण आशुतोष व अनिल मेनी के विरूद्ध थाना माणकचौक रतलाम पर अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 4 क मध्यप्रदेश पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। दोनों आरोपियों को पकड़ने में अनुराग यादव थाना प्रभारी थाना माणकचौक, अमित त्यागी, सुधीर चन्द्रशेखर खटवड़, अविनाश की भूमिका रही।