बीमा क्लेम के लिए ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस में दर्ज कराई चोरी की झूठी रिपोर्ट 

119

बीमा क्लेम के लिए ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस में दर्ज कराई चोरी की झूठी रिपोर्ट 

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

मनावर। बैंक लोन से बचने और बीमा क्लेम की राशि वसूलने के लिए ग्राम जाजमखेड़ी में ट्रैक्टर मालिक ने स्वयं ही थाने पर चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर ट्रैक्टर को महाराष्ट्र में बेच दिया। लेकिन पुलिस की सजगता से ट्रैक्टर बरामद कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

नवागत एसडीओपी बृजेश कुमार मालवीय ने बताया कि किसान से संबंधित होने से मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना मे चोरी हुए जोनडियर ट्रैक्टर क्रमांक एम.पी.11 झेड़ जे 5819, कीमत लगभग आठ लाख रुपए को जिला जलगांव महाराष्ट्र से दबिश देकर बरामद किया गया।

एसडीओपी ने बताया कि

10 दिसंबर 2025 को शंकर पिता घीसालाल सोलंकी, उम्र 45 साल निवासी ग्राम जाजमखेडी ने मनावर थाने पर अपने नाम से रजिस्ट्रर्ड ट्रैक्टर जोनडियर कि चोरी होने के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर स्वामी शंकर सोलंकी ने अपने पुत्र योगेश सोलंकी व मनावर निवासी साजिद खान , हिमायु मंसूरी के साथ मिलकर बीमा कम्पनी से धोखाधडी पूर्वक और अवैध लाभ प्राप्त करने के लिए तथा फायनेंस कि राशि बैंक को जमा न करना पडे़, इस उद्देश्य से अपराधिक षडयंत्र करते हुये ट्रैक्टर को जिला जलगांव (महाराष्ट्र) निवासी राजू मोर्य जो कि स्क्रेप (कबाडी) व्यवसाय करता है को बेचना पाया गया ।इस पर आरोपी ट्रैक्टर मालिक शंकर पिता घीसाजी सोलंकी निवासी जाजमखेडी, योगेश पिता शंकर सोलंकी, राजेन्द्र उर्फ राजू मोर्य,उम्र 40 वर्ष निवासी अयोध्या नगर जलगांव,हिमायु पिता हैदर,साजिद पिता शेरखान दोनों निवासी मनावर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इस कार्रवाई में टी आई ईश्वरसिंह चौहान ,एस आई शरद बर्डे,मनीश चौधरी,राहुल बांगर, कमल सोलंकी, सायबर सेल के शुभम शर्मा , प्रशांत चौहान आदि का सराहनीय सहयोग रहा।