Traders On Strike: टैक्स कम किए जाने की मांग को लेकर कॉटन जिनिंग व्यापारियों की हड़ताल,किसान हो रहे परेशान

448

Traders On Strike: टैक्स कम किए जाने की मांग को लेकर कॉटन जिनिंग व्यापारियों की हड़ताल,किसान हो रहे परेशान

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- टैक्स कम किए जाने की मांग को लेकर कॉटन जिनिंग व्यापारियों की हड़ताल का होने लगा असर, कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी बोले- मंडी में व्यापारी नहीं खरीद रहे कपास, किसान हो रहे परेशान

बड़वानी: अन्य प्रदेशों के मुकाबले मध्य प्रदेश में कपास पर मंडी टैक्स निरीक्षित टैक्स अत्यधिक होने के चलते 11 अक्टूबर से प्रदेश के कॉटन जिनिंग व्यापारी हड़ताल पर है। व्यापारियों की मांग है कि मंडी टैक्स 1.50 की जगह 50 पैसे किया जाए। निरीक्षित टेक्स भी कम किया जाये।

व्यापारियों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां उन्हें कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि पिछले 5-7 दिन से हो रही लगातार बारिश, नवमी और दशहरे के चलते खेतो में कपास की बिनाई बंद थी लेकिन अब कपास की बिनाई शुरू हो चुकी है लेकिन मंडी में कोई लेवाल नहीं मिल रहा जिले में छोटे छोटे किसान हैं उन्हें लेवाल नहीं मिलने के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। चूंकि किसान मजदूरी के पैसे और आगे फसल बोने के बीच के पैसे वर्तमान फसल बेच के ही प्राप्त करता है लेकिन ऐसी स्थिति में उसके सामने बड़ा संकट आ चुका है।

किसानों का कहना है कि हमें कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि वह उनके ज्ञापन को प्रदेश स्तर पर भेजेंगे और कलेक्टर स्तर से जो भी होगा वह जरूर करेंगे।