Tradition of Becoming CPR : जो इंदौर कलेक्टर रहे, उनकी जनसंपर्क आयुक्त बनने की परंपरा!
Bhopal : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को नया जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। तबादले तो प्रशासनिक व्यवस्था के तहत किए जाते हैं, पर ये संयोग है कि जो IAS अधिकारी इंदौर कलेक्टर के पद पर रहा होता है, बाद में वही जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया जाता है। मनीष सिंह की नई नियुक्ति इसी परंपरा का निर्वहन है।
इससे पहले इंदौर के पूर्व कलेक्टर राघवेंद्र सिंह आयुक्त जनसंपर्क रहे हैं। यदि इस परंपरा का अगर हम इस संबंध में पूरा इतिहास देखा जाए तो ऐसे कई आईएएस अधिकारी ध्यान में आएंगे, जो इंदौर में कलेक्टर रहने के बाद जनसंपर्क आयुक्त बने। 1977 बैच के आईएएस अधिकारी ओपी रावत भी इंदौर कलेक्टर से जनसंपर्क संचालक बनाए गए थे। इसके बाद लगातार यह क्रम आज तक जारी है।
इससे पहले भागीरथ प्रसाद, एसआर मोहंती, गोपाल रेड्डी, मनोज श्रीवास्तव, पी नरहरि, राजेश राजौरा, राकेश श्रीवास्तव सहित लगातार कई आईएएस अधिकारी कलेक्टर इंदौर बनने के बाद जनसंपर्क विभाग के संचालक या आयुक्त बने हैं। उसी कड़ी में अब मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त बनते देखा जा सकता है।