Traffic Alert in Blackout : ब्लैक आउट में 12 मिनिट तक जो वाहन जहां है, वही हेडलाइट बंद करके खड़ा होगा!

शाम 6:30 बजे से विशेष व्यवस्थाएं लागू, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को रियायत मिलेगी!

431

Traffic Alert in Blackout : ब्लैक आउट में 12 मिनिट तक जो वाहन जहां है, वही हेडलाइट बंद करके खड़ा होगा!

 

 

इंदौर। शहर में शाम साढ़े 7 से 7:42 बजे तक ‘ब्लैक आउट’ किया जाएगा। इसके तहत पूरी ट्रैफिक व्यवस्था विशेष निर्देशों के तहत संचालित की जाएगी। इस दौरान शाम 6:30 बजे से ट्रैफिक नियम प्रभावशील हो जाएंगे और सभी ट्रैफिक सिग्नल बंद कर दिए जाएंगे।

ब्लैक आउट के दौरान शहर के सभी मार्गों, बायपास और रिंग रोड सहित वाहन जहां होंगे, वहीं उन्हें रोककर हेडलाइट बंद करनी होगी। इंदौर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों जैसे शिप्रा टोल, राऊ सर्कल,नचंदन नगर, देवगुराडिया, तेजाजीनगर, बरौली टोल और गांधी नगर चौराहा पर भी यही नियम लागू रहेंगे।

ट्रक, बस, बीआरटीएस, दोपहिया, चार पहिया, ई-रिक्शा और ऑटो समेत सभी वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। स्विगी, जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी वाहन और ओला, उबर, रैपिडो जैसी टैक्सी सेवाएं भी इस अवधि में बंद रहेंगी या निर्धारित स्थान पर रुककर हेडलाइट बंद रखेंगी।

हालांकि एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस जैसे आपातकालीन सेवाओं को ट्रैफिक छूट प्रदान की गई है। नागरिकों से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की गई है ताकि यह अभियान सुरक्षित और सफल हो सके।