Traffic Control : वर्ल्ड कप चौराहा से लेकर पिपल्याहाना बायपास तक यातायात सुधार की कार्रवाई!
Indore : शहर में यातायात सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस क्रम में शनिवार को प्रशासन और पुलिस की साझा टीम ने वर्ल्ड कप चौराहा से पिपल्याहाना बायपास तक यातायात व्यवस्था सुधारने की कार्रवाई की।
राजस्व, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यातायात बाधित करने पर कुल तीन ऑटो और 9 दो पहिया वाहन जब्त किए और उन्हें तिलक नगर थाने में खड़ा करवाया गया। कुछ वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। इस दौरान स्वच्छता नहीं रखने वाले कुछ दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई। इस प्रकार क्षेत्र से 38 हजार रुपए चालानी कार्यवाही में वसूले गए।
करीब 42 दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई। क्षेत्र में यातायात सुगमता के लिए नो पार्किंग जोन व रोड किनारे वाहन पार्किंग नहीं करने की और स्वच्छता बनाए रखने का अनाउंसमेंट किया गया। इस कार्रवाई में एसडीएम ओम नारायण सिंह बड़कुल, एएसआई अनिरुद्ध नागर, ट्रैफिक पुलिस स्टाफ, जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी, भवन निरीक्षक अतुल श्रीधर, सहायक राजस्व अधिकारी वैभव दांगी व अन्य स्टाफ मौजूद थे।