Traffic Diversion Plan : राम-रथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान पुलिस का यातायात डाइवर्जन प्लान!
Ratlam : शनिवार को विजयदशमी पर्व होने की वजह से रतलाम यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से करने हेतु डायवर्सन प्लान बनाया है। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा डाइवर्जन प्लान बनाया गया हैं।जिसके अंतर्गत मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, वैकल्पिक मार्ग का निर्धारण किया गया हैं और भारी संख्या में यातायात पुलिस को तैनात किया जाएगा, इसके साथ ही पैदल चलने वालों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी।
बता दें कि रावण दहन पर्व पर शनिवार शाम को 4 बजे से शहर में श्री राममंदिर एवं नगर निगम से 2 राम-रथ यात्राए अलग-अलग स्थानों से निकाली जायेगी तथा पोलोग्राउण्ड एवं बड़बड़ सभागृह पर रावण दहन किया जायेगा। जिनमें काफी संख्या में आमजन भाग लेंगे। उक्त राम-रथ यात्रा के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया हैं।
*राम-रथ यात्राः-*
*1.* नगर निगम- से राम-रथ यात्रा 17.00 बजे प्रारंभ होकर महलवाडा, पेलेस रोड, डालुमोदी बाजार, घासबाजार, चौमुखीपुल, नोलाईपुरा, गणेश देवरी, रानी जी मंदिर, शहर सराय, लोकेंद्र टाकिज, न्यूरोड, दोबत्ती चोराहा, महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से स्टेशनरोड पुलिस थाने के सामने होते हुए पोलोग्राउण्ड पंहुचकर रावण दहन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
*2.* श्री राममंदिर- से राम-रथ यात्रा 18.00 बजे प्रारंभ होकर सज्जन मील चौराहा, अलकापुरी चौराहा, साक्षी पेट्रोल पंप, होते हुए विधायक सभागृह बडबड पंहुचकर रावण दहन कार्यक्रम में भाग लें सकेंगे।
*मार्ग डायवर्जन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्थाः -*
*1.* राम-रथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान संपूर्ण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पुर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
*2.* राम-रथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान यात्रा रुट पर समस्त प्रकार के दो-पहिया, चार-पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
*3.* पोलोग्राउण्ड के बाहर दिवाकर आटो पार्ट्स के सामने एवं कान्वेंट चौराहा बगीचे के पास समस्त दो-पहिया वाहनों को पार्क किए जाएंगे।
*4.* पोलो ग्राउंड विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड को देखते हुए दो-बत्ती चौराहा-महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से छत्रीपुल कि और एवं छत्रीपुल से महाराजा सज्जन सिंह चौराहा- दो-बत्ती की और तथा कान्वेंट तिराहे से पोलो ग्राउंड जाने वाले समस्त चार-पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
*5.* बडबड सभागृह विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड को देखते हुए बड़बड़ सभागृह के बाहर समस्त दो-पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
राम-रथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा, शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील हैं कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।