
Traffic Divert Plan : सरकारी ताजिया 6 जुलाई को निकाला जाएगा, ट्रैफिक के लिए मार्ग डायवर्ट किया गया!
Indore : मोहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। 6 जुलाई को सरकारी ताजिया निकाला जाएगा। इमामबाड़ा से दोपहर 2 बजे निकलने वाला यह ताजिया सुभाष चौक, राजवाड़ा, यशवंत रोड़, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धि, मोती तबेला, कलेक्ट्रेट चौराहा होता हुआ कर्बला मैदान पर आएगा। इससे कर्बला मैदान पर एवं रास्ते में अधिक भीड़ होने की संभावना है। ताजिए निकलते समय किसी प्रकार की आवाजाही प्रभावित न हो, इसके लिए ट्रेफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान तैयार किया है।
भारी भार वाहनों का डायवर्सन
– ट्रक, आयशर भारी वाहन ट्रासपोर्ट नगर से चोइथराम मण्डी चौराहा, राजेन्द्र नगर ब्रिज होते हुए नर्मदा नगर चौराहा होकर रिंगरोड आ और जा सकेंगे।
लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्सन
जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भंवरकुंआ, टावर से महूनाका की ओर जाना चाहते हैं। वह टावर, पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज होते हुए राजीव गांधी चौराहे से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गोपुर, फूठी कोठी होते हुए महूनाका गंगवाल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन गंगवाल, महनाका से ट्रांसपोर्ट नगर तरफ जाना चाहते हैं, वह वाहन गंगवाल से चंदन नगर, फूठी कोठी एवं महूनाका से फूठी कोठी होते हुए उत्सव होटल से राजीव गांधी, ट्रासपोर्ट नगर जा सकेंगे।
चार पहिया एवं दोपहिया वाहन
जो वाहन पलसीकर कॉलोनी की तरफ से महूनाका, अन्नपूर्णा, फूठीकोठी तरफ जाना चाहते हैं, वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, चोइथराम सब्जी मण्डी होते हुए केशर बाग रेलवे क्रासिंग से अन्नपूर्णा, फूठी कोठी एवं महूनाका की ओर जा सकते हैं।
जब सभी ताजिए कर्बला के अंदर प्रवेश कर जाएंगे, तब यातायात के दबाव को देखते हुए चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों को जो महू नाका की और जाना चाहते हैं, उन्हें हेमू कालोनी, हरसिद्धी, मच्छी बाजार, यशवंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुए महूनाका की ओर भेजा जा सकता है।
– अन्नपूर्णा रोड तथा फूठीकोठी तरफ से यशवंत रोड़ तरफ जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों को महूनाका से गंगवाल चौराहा, बड़ा गणपति चौराहा, सुभाष मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
– चार पहिया, दोपहिया प्रायवेट वाहन चालक जो भंवरकुंआ, टावर की तरफ से महूनाका की ओर जाना चाहते हैं वे आरटीओ रोड़ होते हुए केशर बाग रेलवे क्रासिंग से चोइथराम होते हुए भंवरकुंआ, टावर आ जा सकेंगे।
– सुबह 11 बजे बाद सिटी बसें राजवाड़ा एवं जवाहर मार्ग पर नहीं चल सकेगीं, जो सिटी बसें जवाहर मार्ग से आनी चाहती हैं उन्हें मृगनयनी व सुभाष मार्ग से आवागमन करना होगा।





