Traffic Friend Campaign : 7 से 14 जनवरी तक इंदौर के 50 चौराहों पर विशेष इंतजाम!

प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के दौरान ट्रैफिक मित्र महाअभियान

418

Traffic Friend Campaign : 7 से 14 जनवरी तक इंदौर के 50 चौराहों पर विशेष इंतजाम!

Indore : प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन की तैयारियां विभिन्न स्तर पर जारी हैं। आयोजन के दौरान शहर के ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 7 से 14 जनवरी तक ट्रैफिक मित्र महाअभियान चलाया जाएगा।

बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि ट्रैफिक हमारे जीवन का वह हिस्सा है, जो हमारी जिंदगी को आसान बनाता है। ट्रैफिक के द्वारा हम लंबी दूरी भी आसानी से, कम समय में तय कर लेते हैं। लेकिन, तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या ने बड़े शहरों की चिंता बढ़ा दी है। भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी इसमें शामिल है। हालांकि ट्रैफिक प्रबंधन के माध्यम से इस समस्या से निपटने के लिए इंदौर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने इस महाअभियान की सराहना की। डिप्टी कमिश्नर (ट्रैफिक) महेशचंद्र जैन ने कहा कि अभियान में ट्रैफिक पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि महापौर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए लगातार सक्रियता से प्रयासरत हैं। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि महाअभियान के दौरान रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा, नुक्कड़ नाटकों के आयोजन किए जाएंगे, बच्चों को समय-समय पर ट्रैफिक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अभियान में शहर के 50 चौराहे
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की प्राथमिकताओं में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था भी शामिल है। महापौर ने शहर का ट्रैफिक बेहतर करने का बीड़ा उठाया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के दौरान 7 से 14 जनवरी तक शहर में ट्रैफिक मित्र महाअभियान चलाया जाएगा। यह अभियान शहर के 50 चौराहोें पर चलेगा जिसमें 20 से अधिक सामाजिक संस्थाएं शामिल होंगी। विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।

600 से अधिक वॉलेंटियर भी जुडेंगे
सोशल मीडिया के चर्चित इंफ्लुएंसर और 600 से अधिक वॉलेंटियर भी अभियान से जुडेंगे। अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने वालों को 24 दिसंबर को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी वॉलेंटियर को किट दी जाएगी, जिसमें ट्रैफिक नियंत्रण से संबंधित सामग्री जैसे ट्रैफिक जैकेट, कैप, सीटी आदि रहेगी। महाअभियान में शामिल होने वालों को बाद में सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। बैठक में कॉलेजों के प्राध्यापकों ने भी सुझाव दिए। घर-घर से कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों से भी ट्रैफिक जागरुकता का संदेश देने का सुझाव वक्ताओं ने दिया।

महापौर ने बैठक में कहा कि इस अभियान को जनभागीदारी के साथ संचालित किया जाएगा। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर वॉलेंटियर्स को सक्रिय रूप से सहयोग करे। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। चौराहों के नजदीक के अस्पतालों के फोन नंबर टीम के पास रहेंगे। महापौर ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस हर वर्ष बड़ा अभियान चलाए हम उसमें पूरा सहयोग देंगे।