
Traffic Jam Problem : महाकुंभ के यात्रियों के कारण जबलपुर, कटनी, रीवा से लेकर प्रयागराज तक जाम!
Jabalpur / Rewa : जबलपुर, कटनी और रीवा होते हुए प्रयागराज तक जाने वाली सड़क पर भारी जाम लगा है। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दूर तक दिखाई दे रही हैं। रविवार को जबलपुर, कटनी, सतना और रीवा में भयंकर जाम देखा गया। कटनी में हालात यहां तक आ गए कि पुलिस को कहना पड़ा कि वापस चले जाइए, आगे रास्ता बंद है। इलाहाबाद की सड़क भर चुकी हैं, घर लौट जाइए। पुलिस के जवान प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से हाथ जोड़कर लौटने का आग्रह कर रहे हैं।

रीवा में जाम की स्थिति
रीवा-प्रयागराज मार्ग कहा जाए, या फिर दक्षिण भारत को, प्रयागराज से जोड़ने वाला मार्ग, इस सड़क पर चलने वाले लोग इन दिनों बेहद परेशान है। बस परेशानी व्यक्त नहीं कर पा रहे। सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा। क्योंकि, लाखों की तादाद में वाहन सड़क पर उतर आए हैं। महाकुंभ के चंद दिन बचे हैं, हर व्यक्ति संगम में डुबकी लगाना चाहता है।
कमाई कर रहे टोल बैरियर वाले
इन मार्गों पर टोल वाले अनाप-शनाप कमाई कर रहे हैं। वे तीर्थ यात्रियों को परेशान करने में जुटे हैं। जबकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के चारों तरफ के टोल बैरियर फ्री कर दिए है। लेकिन, मध्य प्रदेश में ऐसा कुछ नहीं किया गया। इसे लेकर भी यात्री बेहद परेशान हैं।
बगहा बायपास में भारी जाम, एंट्री बंद
प्रयागराज महाकुंभ के कारण मझगवां के मानिकपुर रोड से सिर्फ मेले में जा रहे वाहनों को छूट दी गई। ट्रकों को रोका गया। रविवार को सतना-बगहा बाईपास में भीषण जाम देखने को मिला। चित्रकूट की ओर जाने वाले ट्रकों की एंट्री बंद कर दी गई।
पुलिस की लोगों से घर लौटने की अपील
कटनी जिला इलाहाबाद से 300 किलोमीटर दूर है। यहां पुलिस हाथ जोड़कर लोगों से बोल रही है कि वापस चले जाइए, इलाहाबाद की सड़क भर चुकी हैं। हम लोग प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। वहां काफी भीड़ है, सड़के जाम हो चुकी। कटनी पुलिस लोगों को घर वापस लौट जाने को कह रही है।
दक्षिण के तीर्थ यात्रियों की वजह से ज्यादा जाम लगा
दक्षिण भारत से आने वाला आदमी, फिर चाहे वह केरल का हो, तेलंगाना का हो, या फिर महाराष्ट्र का, उसे प्रयागराज जाना है, तो रीवा-इलाहाबाद मार्ग पर आना ही पड़ेगा। यह मार्ग हैदराबाद, नागपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, मैहर, रीवा होकर चाकघाट पहुंचकर प्रयागराज के लिए जाता है। आने-जाने वाले लोग बेहद उत्साहित हैं. लेकिन परेशान भी हैं, क्योंकि सड़कों पर केवल गाड़ियों का काफिला ही नजर आता है। हर आदमी पहले पहुंचना चाहता है, जिसे लेकर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है।
गाड़ियों को रोककर ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे महाकुंभ के कुछ दिन अब शेष रह गए ल, ऐसे में दक्षिण भारत से भी आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिस वजह से सड़कों पर दबाव और बढ़ गया। हालांकि, प्रशासन को जाम को लेकर पूर्व से ऐसा कोई अनुमान नहीं था, जिसके चलते प्रयागराज को जोड़ने वाले सीमावर्ती राज्यों के जिलों में कोई खास तैयारी नहीं थी।





