Traffic Police Missing from Intersections : शहर के प्रमुख चौराहों से ट्रैफिक जवान नदारद, हर जगह वाहन गुत्थम-गुत्था!

नए 170 जवान ट्रैफिक पुलिस को मिले, फिर भी अधिकांश चौराहे सूने!

261

Traffic Police Missing from Intersections : शहर के प्रमुख चौराहों से ट्रैफिक जवान नदारद, हर जगह वाहन गुत्थम-गुत्था!

 

Indore : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में यातायात पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। रोज नवाचार और लोगों को ट्रैफिक नियमों की हिदायत देने के बाद भी चौराहों पर नियमों का खुलेआम उल्लंघन जारी है। पिछले महीने 170 महिला-पुरुष जवानों की पदस्थापना के बाद भी प्रमुख चौराहे सूने पड़े हैं, जिससे वाहन चालक मनमाने ढंग से आवजाही करने पर मजबूर हैं।

शहर के ट्रैफिक को नंबर वन बनाने, फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराने, चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने, इंटीग्रेटेड सिग्नल लगाने, ट्रैफिक के प्रति जागरूक करने की कोशिशें हो रही है। इसके लिए लगातार बैठकें भी हो रही है। चालानी कार्रवाई के साथ चौराहों पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए जाते हैं। निर्देशों को मातहत घोलकर पी जाते हैं। श्रमिक क्षेत्र के पाटनीपुरा चौराहा, जहां रोजाना हजारों की संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं, वहां कई दिन से ट्रैफिक जवान नहीं है, जिससे वाहन चालक रेड सिग्नल में भी निकलते हैं। बसें और अन्य बड़े वाहन चौराहों पर रोटरी से यू-टर्न नहीं लेते।

अभद्र व्यवहार रुका, काम में कमजोर

वाहन चालकों को नियमों का पालन कराने, चालानी कार्रवाई के दौरान पुरुष जवान अभद्रता करते थे। इस तरह के आरोपों से निजात पाने के लिए ट्रैफिक विभाग में महिला जवानों की भर्ती की गई। यह जवान यदाकदा कुछ चौराहों पर दिखती है। महिला जवान ट्रैफिक संभालने में कमजोर नजर आती है। केवल इनकी तैनाती से अभद्र व्यवहार की शिकायतों पर अंकुश लग सका है।

राजबाड़ा पर तैनात, वन-वे में उल्लंघन

अधिकांश जवानों को राजबाड़ा पर तैनात किया गया है, जो दुकानों के सामने खड़े रहने वाले ई रिक्शा चालकों को खदेड़ते हैं, लेकिन वनवे में कई जगह चौराहों से वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं। एमजी रोड, जवाहर मार्ग पर दिनभर में कई बार वनवे का पालन नहीं हो पाता। मनीष कुमार अग्रवाल, डीसीपी, यातायात विभाग ने कहा कि महिला जवान बेहतर काम कर रही है। चौराहों पर जवानों की तैनाती अनिवार्य हैं। जवान क्यों नहीं खड़े रहते हैं, इसकी जानकारी ली जाएगी।