Traffic Rules : स्कूलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रैफिक नियम बताए

पूरे सप्ताह ट्रैफिक पुलिस का ये जागरुकता अभियान चलेगा

636

Indore : सोमवार से शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ हो गया है। ट्रैफिक डीसीपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस टीम स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक करने में जुट गई है। ट्रैफिक पुलिस का ये जागरुकता अभियान पूरे सप्ताह तक चलेगा।

छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम का पालन करने का पाठ पढाते हुए ये भी समझाइश दी जा रही है कि यदि वे नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें क्या-क्या नुकसान उठाना पड़ सकते हैं। छात्राओं को विशेष तौर से सफर के दौरान रखने वाली सावधानियों से अवगत करवाया जा रहा है। स्कूली बच्चों से अपील की जा रही है कि वे परिजनों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए कहें यदि वे कहीं बेकायदा वाहन चलाएं तो उन्हें तत्काल टोकें। पूरे सप्ताह तक ट्रैफिक पुलिस का ये जागरुकता अभियान चलेगा।

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लारेंस स्कूल में यातायात प्रबंधन पुलिस,निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार द्वारा छात्र-छात्राओं व स्टाफ को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि बेकायदा वाहन चलाने से कई नुकसान होते हैं। वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट के महत्व को भी बताया। नाबालिग बच्चों से वाहन न चलवाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक हेलमेट पहने, कभी दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाये। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहने, बच्चों को पीछे बिठाये एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं।

सफर में सावधानी के टिप्स
शासकीय मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षक अनीता देअरवाल एवं सूबेदार मोहिनी गोयल द्वारा छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी के साथ-साथ सफर के दौरान एहतियात के तौर पर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारियां दी जिसमें छात्राओं को बताया कि आप जिस किसी वाहन से सफर करें, उसका नंबर याद रखें। मोबाइल का अनावश्यक उपयोग ना करें, आपका ध्यान सड़क पर होना चाहिए। यदि स्कूल या सफर के दौरान आपको कोई परेशान करता है तो इसकी जानकारी अपने अभिभावकों, टीचर्स को जरूर दें। छात्राओं को प्रेक्टिकल के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी।