Traffic Rules in Masti ki Pathshala : बच्चों को मस्ती की पाठशाला में सिखा रहे ट्रैफिक के नियम!

रोड सेफ्टी को लेकर सोशल मीडिया पर 450 वीडियो, अमेरिका से भी प्रशंसा पत्र!

427

Traffic Rules in Masti ki Pathshala : बच्चों को मस्ती की पाठशाला में सिखा रहे ट्रैफिक के नियम!

Indore : यातायात पुलिस ‘मस्ती की पाठशाला’ में बच्चों से लेकर युवाओं तक को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इस मुहिम में इंदौर की यातायात पुलिस के जवान सुमन सिंह कच्छावा बहुत सक्रिय हैं। वे ट्रैफिक जागरूकता के छोटे-छोटे वीडियो के जरिये लोगों को यातायात नियम और रोड सेफ्टी की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही चौराहों पर घोषणा के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करते है।

पिछले 9 साल से डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से वे हजारों लोगों को जागरूक कर चुके हैं। सुमन कच्छावा ने बताया कि मैं भी ग्रामीण परिवेश से आया था। 12वीं तक मुझे में रोड सेफ्टी के नियम पता नहीं थे। वर्तमान में कई युवा इस तरह शहर में आते हैं और यहां की चकाचौंध में खो जाते हैं। जिसके चलते वे दुर्घटना का शिकार हो जाते है। कई बार जान तक चली जाती है।

उनका कहना है कि अप्रिय घटना के बचने के लिए जरूरी है कि जिस तरह पाठ्यक्रम में पर्यावरण के बारे में पढ़ाया जाता है, वैसे ही यातायात नियम और रोड सेफ्टी को लेकर भी पढ़ाया जाना चाहिए। जिस प्रकार हम बच्चों को संस्कारों की शिक्षा देते हैं उसी प्रकार ट्रैफिक शिक्षा भी दी जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी गलती न करें।

 

हर साल डेढ लाख शिकार

सड़क दुर्घटना में हर साल डेढ़ लाख लोगों अपनी जान गंवाते है। कई बार चोट दिखती नहीं है, लेकिन अंदरूनी चोट के चलते भी जान चली जाती है। इंदौर शहर में भी एक साल में लगभग चार हजार से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं।

 

450 वीडियो रोड सेफ्टी पर

रोड सेफ्टी को लेकर वे अभी तक 450 से अधिक वीडियो बना चुके है। साथ ही शहर के कई स्कूलों में जाकर बच्चों को टैफिक नियमों के बारे में बताते हैं, ताकि बच्चे माता-पिता को लेकर जागरूक कर सकें। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े लोगों के सवालों के जवाब देकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं।

IMG 20240107 WA0012

अमेरिका ने भेजा प्रशंसा-पत्र

‘डच रिच फॉर हैंड रूल’ पर बनाए गए वीडियो को अमेरिका से प्रशंसा-पत्र मिला है। इसमें आरक्षक सुमन सिंह कच्छावा ने सही तरीके से कार का गेट खोलने को लेकर एक वीडियो बनाया, जिसमें बताया गया कि जो हाथ गेट से दूर है यानी गेट के पास वाले हाथ से गेट नहीं खोलकर दूसरे हाथ से गेट खोलें। इससे आप पीछे से आने वाले वाहन को देख सकते हैं। इससे दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगेगी।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कैम्ब्रिज अमेरिका के रोड सेफ्टी के एमडी एवं फाउंडर माइकल चार्नी ने उन्हें प्रशंसा-पत्र भेजकर किए जा रहे कार्य की सराहना की। इस वीडियो की विदेश और देश के कई रोड सेफ्टी संस्थानों ने भी सराहना की।