Traffic Signal Timing Reduced : गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नलों का समय 30 से 45 सेकंड तक कम किया!

अब वाहन चालकों को ज्यादा देर ट्रैफिक सिग्नल पर नहीं रुकना पड़ेगा!

596

Traffic Signal Timing Reduced : गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नलों का समय 30 से 45 सेकंड तक कम किया!

Indore : भीषण गर्मी से दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा परेशान हो रहै है। चौराहों पर कई जगह लंबे टाइमिंग वाले ट्रेफिक सिग्नल हैं, जिससे वाहन चालकों को तीखी धूप में ग्रीन सिग्नल का इंतजार करना पड़ता है। वाहन चालकों की इस परेशानी को देखते हुए ट्रेफिक डीसीपी अरविंद तिवारी ने सिग्नलों के समय में 30 से 45 सेकंड की कमी की। इस कमी से वाहन चालकों को जहां राहत मिलेगी, वहीं चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें भी नहीं लग सकेगी।

IMG 20240525 WA0021

यह रहेगा सिग्नल टाइमिंग 

खासतौर पर 11.30 से 4.30 बजे तक टाइमिंग जरूरत के हिसाब से कम किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बीआरटीएस के स्कीम नम्बर 78 चौराहा पर पूरे सर्कल में 145 से कम कर 111 सेकंड का समय, सत्यसांई पर 190 से कम कर 160 सेकंड, इंडस्ट्रीज हाउस तिराहा पर 144 से 114 सेकंड, पलासिया चौराहा पर 187 सेकंड से कम कर 142 सेकंड, गीताभवन पर 199 से 155 सेंकड, नवलखा पर 215 से 155 सेकंड का समय किया गया। वाहन चालकों को रेड लाइट में 1 से 1.30 मिनट का ही इंतजार करना होगा। इसी प्रकार आवश्यकता अनुसार अन्य चौराहा पर भी टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा।

सुचारू चलता रहेगा ट्रेफिक

सिग्नल के समय में किए गए बदलाव के बाद यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। निश्चित रूप से वाहन चालकों को अनावश्यक धूप में खड़ा नहीं होना पड़ रहा है और यातायात नियमों का पालन भी हो रहा है। शाम 4.30 बजे के बाद पिक ओवर्स में सिग्नल टाइमिंग पूर्व की भांति चलेगा।