Traffic Strictness : सुगम यातायात के लिए फुटपाथ एवं सड़कों से सामान हटाया 

ट्रैफिक अवरुद्ध करने पर कई वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई!

111

Traffic Strictness : सुगम यातायात के लिए फुटपाथ एवं सड़कों से सामान हटाया 

Indore : यातायात सुगम बनाने के लिए प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस साझा रूप से लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में गुरुवार को जोन क्रमांक 17 के अंतर्गत सांवेर मेन रोड पर बाणगंगा थाना से मॉडर्न चौराहे तक फुटपाथ एवं सड़क पर रखे गए सामान को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 45 दुकानों का चालान भी बनाया गया और लगभग 60 दुकानदारों को फुटपाथ से शेड एवं सामान हटाने की चेतावनी दी गई।

IMG 20241108 WA0033

टू व्हीलर चालकों को भी रोड पर अपने वाहन पार्क नहीं करने की चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान 6 टू व्हीलर एवं एक कार जब्त भी किया गया। दुकानदारों के द्वारा गंदगी फैलाने और ट्रैफिक अवरुद्ध करने पर 22 हजार 900 रूपये के चालान बनाये गए। इसके अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ट्रैफिक विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 2 ट्रक सामान जब्त किया गया तथा भविष्य में आवागमन बाधित न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सामान फुटपाथ और सड़क पर ना रखने की चेतावनी दी गई।

इस कार्रवाई में अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, एसडीएम ओम नारायण सिंह बड़कुल एवं एसीपी ट्रैफिक नरेश अनोठिया, जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील एवं ट्रैफिक सूबेदार चंदन खटीक, एसआई दुलीचंद राजोरिया एवं आरक्षक चंदन पाल, नगर निगम का रिमूवल एवं झोनल स्टाफ तथा ट्रैफिक पुलिस का अमला उपस्थित रहा। कार्रवाई के दौरान यातायात को व्यवस्थित किया गया।