Traffic Tightness : गलत नंबर प्लेट और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ पुलिस सख्त

ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीम हर चौराहे पर अभियान चला रही

584

Traffic Tightness : गलत नंबर प्लेट और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ पुलिस सख्त

Indore : उल्टे सीधे नामों वाली उटपटांग नंबर प्लेट और प्रेशर हॉर्न (Pressure Horn) बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की टीम लगातार सख्ती दिखा रही है। यातायात पुलिस की टीम सख्ती के साथ हर चौराहे पर चैकिंग अभियान भी चला रही है। जिससे रोज़ हर चौराहे पर 20 से 25 चालान भी बनाए जा रहें है।

गड़बड़ी वाली नंबर प्लेट के साथ प्रेशर हॉर्न और बुलेट में से पटाखे जैसी आवाज (Sound Like a Firecracker from a Bullet) निकालने वालों के खिलाफ भी अब सख्त चलानी कार्यवाही हो रही है। यही नहीं बगैर नंबर प्लेट वाहन, नंबर की जगह उटपटांग टैटू, नियमों के विपरीत आधे-अधूरे,छोटे-बड़े लेटर में लिखे नंबर, डिजाइन में बनी नंबर प्लेट और प्रेशर हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों पर पहले कार्यवाही की जा रही है। पुलिस और प्रेस लिखे वाहनों की भी हो रही जांच,बगैर नंबर वालों की आई शामत आई है।

फर्जी तरीके से पुलिस और प्रेस लिखे दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के साथ काली फिल्म और तय मानक से अलग लगी नम्बर प्लेट वाले तमाम वाहनों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नंबर के बजाए नम्बर प्लेट पर आगे पीछे उटपटांग बातें लिखवाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पहले ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती कर चालानी कार्यवाही की जा रही है।

ट्रैफिक एसीपी बसंत कौल का कहना है हम लगातार अभियान चला रहे है। वहीं अब और ज्यादा सख्ती के साथ नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्ती करेंगे। वहीं उटपटांग नम्बर प्लेट लिखी बगैर नंबर प्लेट व नंबर नहीं लिखे हवाबाजी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्ती के साथ कार्यवाही हो रही है।