Traffic Training for New Constables : पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज में नव आरक्षकों को ट्रैफिक मैनेजमेंट की ट्रैनिंग दी गई!

वीडियो, प्रजेंटेशन और प्रैक्टिकल से प्रशिक्षण के साथ यातायात से जुड़े नियमों की जानकारी दी गई!

196

Traffic Training for New Constables : पुलिस ट्रैनिंग कॉलेज में नव आरक्षकों को ट्रैफिक मैनेजमेंट की ट्रैनिंग दी गई!

Indore : शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस की एजुकेशन विंग निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। गुरुवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, मूसाखेड़ी इंदौर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला और पुरूष नव आरक्षकों को यातायात प्रबंधन की ट्रेनिंग के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस के एसीपी मनोज कुमार खत्री, डीएसपी पीटीसी अनिल वर्मा, निरीक्षक सूरज नागवंशी व यातायात एजुकेशन की टीम मौजूद रही।

एसीपी मनोज कुमार खत्री द्वारा प्रजेंटेशन व प्रेक्टिकल के माध्यम से यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इंफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर आदि की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान नवआरक्षकों को हाथ से यातायात संचालन के तरीके, रोड मार्किंग का महत्व, संकेत बोर्ड के प्रकार व मतलब, लेन अनुशासन, आदर्श चौराहा, कम संसाधनों में बेहतर यातायात प्रबंधन के तरीके, ट्रैफिक व्यवस्था में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे लाइट बेटन, ब्रीथ एनालाइजर मशीन, चालान बनाने की पीओएस मशीन कार्यप्रणाली, आईटीएमएस सिस्टम, वीआईपी डयूटी व अन्य इंतजामों में यातायात व्यवस्था करने के दौरान ध्यान देने वाली बातें, लाइसेंस बनवाने की कार्यप्रणाली, टेस्ट में पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर आदि की जानकारी दी।

IMG 20250626 WA0076

डीएसपी, पीटीसी अनिल वर्मा जी द्वारा नजर हटी दुर्घटना घटी लाइन के माध्यम से सड़क हादसों की गम्भीरता से प्रशिक्षणार्थियों को रूबरू करवाया गया व उन्हें नियमो का पालन करने व करवाने की हिदायत भी दी गई। यातायात एजुकेशन विंग के आरक्षक सुमंत सिंह द्वारा ट्रैफिक अल्फाबेटस, ट्रैफिक हैंड साईन प्रैक्टिकल कर यातायात संचालन के तरीकों का डेमो दिया गया व कविताओं के माध्यम से यातायात नियमों के महत्व को समझाया गया।

सभी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट ट्रैनिंग में रूची दिखाई और उन्होंने ने ट्रैफिक नियम एवं सड़क सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ सीखा। इस दौरान निरीक्षक सूरज नागवंशी सहित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।