Traffic Violation : अप्रैल में मैजिक और वैन के 518 चालान बने!

लंबित ई-चालानों की जानकारी निकालकर राशि जमा करवाई

643

Indore : बीच सड़क पर और चौराहों पर वाहन खड़ा करके सवारी बैठाने और उतारने वाले मैजिक वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेश चंद जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लोक परिवहन के ऐसे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
जानकारी के मुताबिक, सिटी वेन, मैजिक, बसों तथा अन्य लोक परिवहन के चालकों द्वारा चौराहे के किनारे अथवा बीच सड़क पर वाहन को रोककर सवारियों को उतारा व चढ़ाया जा रहा है, जिससे अनावश्यक यातायात बाधित होता है साथ ही कई बार जल्दबाजी के चलते अप्रिय सड़क हादसे भी हो जाते हैं। इस संबंध में यातायात हेल्पलाइन पर भी कई जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा समस्या बताई गई। ऐसे लोक परिवहन चालक जो भी सड़क पर कहीं भी एवं चौराहे के कोने पर वाहन रोककर सवारी चढ़ाते-उतारते हैं और यातायात को बाधित करते है, उनके फोटो लेकर यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अप्रैल माह में सिटी मैजिक और वेन के 518 चालान किए एक नई गलती करने पर पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाल कर जब्ती व समन शुल्क राशि जमा करवाने की कार्यवाही की गई।
यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम के प्रभारी रामकुमार कौरी व टीम पलासिया चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रही थी। इसी दौरान मैजिक वैन एमपी 09 टी 4812 के चालक द्वारा सिग्नल के करीब चौराहा पर ही वाहन खड़ा कर सवारी उतारकर यातायात को बाधित किया जा रहा था।
निरीक्षक रामकुमार कोरी ने रोककर यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त मैजिक वेन के पूर्व में लंबित ई- चालानों की जानकारी ली, तो पाया कि वाहन चालक द्वारा पूर्व में 48 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। मैजिक वेन को जब्त कर यातायात थाना खड़ी करवाई गई। पुनः सचेत किया जाता है कि निर्धारित स्थान पर ही वाहन को रोककर सवारी बैठाने-उतारने का कार्य करें, जिससे यातायात का संचालन भी सुगमता से हो सके और सवारियों को भी सुविधा हो। गैरजिम्मेदार वाहन चालकों से पूर्व में लंबित सभी ई-चालान की समन शुल्क राशि भी वसूल की जाएगी।