Tragic Accident: आग लगने से 3 मासूम बच्चों की मौत

जिला प्रशासन ने स्वीकृत की आर्थिक सहायता एवं राहत राशि

1764

Tragic Accident: आग लगने से 3 मासूम बच्चों की मौत

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी – मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में आज एक दर्दनाक हादसे में 3 मासूम बच्चो की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम बोरकुंड में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसमें 3 मासूम बच्चों और पालतु पशुओ की जलकर मौत हो गई।

बताया गया है कि झोपड़ी की 3 तरफ काठियो से दीवार बनी थी। एक दीवार कच्ची ईटो से बनी थी। चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में अचानक आग लग गई और बच्चे सभी तरफ से आंख से गिर गए इस भयानक हादसे में 3 मासूम , 10 वर्षीय मुकेश, 8 वर्षीय राकेश और 6 वर्षीय आकेश की मौत हो गई।

बताया गया है कि बच्चों के माता पिता घर के पास एक कुवा खोद रहे थे। जब यह घटना हुई उस वक्त 10 से 12 फिट गहरे कुंए में थे।

माता पिता गड्ढे में धुंए का गुबार उठता देख कुंए से बाहर निकलकर घर पहुंचे थे। तब तक घर चारो तरफ से आग की लपटों में घिर चुका था।

एसपी पुनीत गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवन्त पटेल और पाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। मौके पर एफएसएल की टीम ने भी की जांच की।

जिला प्रशासन ने स्वीकृत की आर्थिक सहायता एवं राहत राशि

घटना पर प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने एवं आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये।

सोमवार को ही कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल एवं एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तत्कालिक सहायता के रूप में प्रभावितों को 30 हजार रुपये की राशि का चेक रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से दिया। साथ ही 3 बच्चों की मृत्यु होने पर आरबीसी 6(4) की धारा के तहत 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तथा घर में रखी हुई वस्तुएं आग से नष्ट होने पर 1 लाख 91 हजार रुपये की राहत राशि स्वीकृत की है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, बलवन्तसिंह पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, घनश्याम धनगर (एसडीएम)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ राहुल हरिदास फटिंग (कलेक्टर बड़वानी)-