दुखद हादसा: दुग्ध वाहन की टक्कर से ASI की मौत

924
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

भोपाल: भोपाल के राजभवन तिराहे पर कल शाम तेज रफ्तार सांची दुग्ध संघ के मिनी ट्रक की टक्कर से एक ट्राफिक ASI की मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन अरेरा हिल्स थाना पुलिस और राहगीरों ने उसे पकड़ लिया।

ट्रक की टक्कर से ASI छोटेलाल सिंह बघेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय छोटेलाल रविवार को ड्यूटी पर तैनात थे। घटना शाम की है जब वे सड़क पार कर राजभवन की तरफ जाने वाले थे तभी पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से आ रहे ट्रक में लगे साइड ग्लास से टकराकर नीचे गिर गए। छोटेलाल संभल पाते उसके पहले ही गाड़ी के पिछले पहिए से कुचल गए और उनकी मौत हो गई।