सातरुण्डा़ चौराहे पर दर्दनाक हादसा,ट्रक का टायर फटने से ट्रक हुआ बेकाबू 5 लोगों की मौत दर्जनों घायल

2697

सातरुण्डा़ चौराहे पर दर्दनाक हादसा,ट्रक का टायर फटने से ट्रक हुआ बेकाबू 5 लोगों की मौत दर्जनों घायल

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत सातरुंडा में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया।अनियंत्रित ट्राले ने बाइक सवार और बस के इंतजार में सड़क किनारे बैठे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में आधा दर्जन लोगों के मरने और कई लोगों के घायल हुए हैं।

इस गंभीर दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंच गए।जानकारी मिलते ही ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी घटनास्थल के रवाना हो गए जो इंदौर किसी प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे थे।

हादसे के बाद मौके पर शव बिखरे पड़े थे।चीख-पुकार मचने के साथ हाहाकार मच गया। आसपास जमा लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।घटना की वजह ट्रक का टायर फटना बताई जा रही हैं घर लोगों को की शिनाख्त की जा रही हैं।

WhatsApp Image 2022 12 04 at 7.21.35 PM

जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी अलर्ट किया गया है।
बताया जाता है कि टायर फटने से ट्राला बेकाबू हो गया।इस दौरान वाहन ने करीब डेढ़ दर्जन करीब लोगों को अपनी चपेट में ले लिया ।घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय लाया जा गया हैं।

मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सड़क हादसे में पांच के शव जिला अस्पताल भेजे गए हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही हैं।

कलेक्टर एसपी पंहुचे घटना स्थल पर
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंच गए।बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।घायलों को तत्काल एंबुलेंस जिला अस्पताल भेजा गया।मौके पर एक 2 वर्षीय बालिका भी मिली है।बालिका के परिजनों के हताहत होने की जानकारी हैं।बालिका को देखकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने उसे गोद में उठा लिया और उसे रतलाम के लिए रवाना किया।

WhatsApp Image 2022 12 04 at 7.21.34 PM

ग्रामीण विधायक भी घटनास्थल पर पहुंचे
सातरुंडा में हुए दुखद हादसे रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना आहत हैं।इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में मौजूद विधायक मकवाना हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।उन्होंने कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल राहत कार्य शुरू के लिए कहा।विधायक मकवाना ने असमय काल का ग्रास बने लोगों को प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना की हैं।विधायक ने कहा हैं कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण हैं।इस घड़ी में वे सभी प्रभावितों के साथ हैं।

आपको बता दें कि रतलाम जिले के सातरुंडा चौराहे पर रविवार को ट्रक द्वारा हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी,पुलिस अधीक्षक से अभिषेक तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

मृतको एवं घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन तथा टोल नाके की एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुचाया गया।जिला चिकित्सालय में पूर्व सूचना दी जाकर अस्पताल में बेड तथा उपचार की पूर्व तैयारी की गई। जिला चिकित्सालय के डॉ. यश जायसवाल,डॉ. वर्षा कुरील,डॉ. रवि दिवेकर,डॉ.कृपालसिंह राठौर सहित मेडिकल स्टॉफ द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया।इस दौरान एक गंभीर घायल को उपचार के लिए इंदौर पहुंचाया गया है।10 घायल रतलाम जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं,जिनका उपचार किया जा रहा है।

कलेक्टर ने संवेदनशीलता से बच्चे को चिकित्सालय पहुंचाया
इस दौरान कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा संवेदनशीलता रखकर दुर्घटना में माता-पिता से बिछड़े बालक को तत्काल संभालते हुए अपने शासकीय वाहन से मातृ एवं शिशु चिकित्सालय रतलाम पहुंचाया गया।

कलेक्टर,एसपी चिकित्सालय पहुंचे
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी घायलों के बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भी पहुंचे,वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स को घायलों के उपचार के लिए दिशा निर्देशित किया।वार्ड में पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।