
Tragic Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण भीषण हादसा, 7 बसें व 3 कारें टकराईं; 4 की जलकर मौत, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, करीब 100 घायल
मथुरा: उत्तरप्रदेश के मथुरा में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे पर 7 बसें और 3 कारें आपस में भिड़ गईं।
टक्कर के बाद कुछ वाहनों में आग लग गई, जिससे चार लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई लोग बसों के अंदर फंसे मिले हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 20 एंबुलेंस की मदद से लगभग 100 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास हुआ। सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनएचएआई और एसडीआरएफ की टीमें आग बुझाने और फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस-वे पर अचानक घना कोहरा छा जाने से दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान एक बस ने रफ्तार धीमी की, जिससे पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए और यह भीषण हादसा हो गया।





