दुखद हादसा: Guna के CMHO का सड़क दुर्घटना में निधन

1149
दुखद हादसा: Guna के CMHO का सड़क दुर्घटना में निधन

गुना: गुना से एक दुखद खबर आ रही है। गुना के सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम का आज सुबह शिवपुरी में अमोला के निकट सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है।

डॉ गौतम गुना से दतिया जा रहे थे और रास्ते में उनकी बोलेरो गाड़ी ट्रक में घुस गई। बताया गया है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है।

गुना से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे आज सुबह गुना से दतिया की तरफ जा रहे थे। शिवपुरी जिले की सीमा में आने वाले फोरलेन हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गए। डॉ गौतम ने 15 दिन पहले ही गुना जिले की CMHO का पदभार ग्रहण किया था।

रविवार की सुबह सूर्योदय से पहले वह गुना से दतिया के लिए रवाना हुए थे। शिवपुरी जिले की सीमा क्षेत्र में अमोला के पास उनकी कार आगे चल रहे टैंकर में जाकर घुस गई। शायद कोहरे की वजह से आगे चल रहा टैंकर दिखाई ही नहीं दिया होगा। उन्हें तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए करैरा की तरफ ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। गुना लोकसभा सीट से सांसद कृष्णपाल सिंह यादव ने शोक व्यक्त किया है।      *15 दिन के अंदर दो अधिकारियों की मौत*

डॉ गौतम कि आज दुर्घटना में हुई मौत से कुछ दिनों पूर्व गुना के जनसंपर्क अधिकारी दांगी की मौत भी इसी तरह एक दुर्घटना में हुई थी। इस प्रकार गुना जिले के दो अधिकारियों की दुर्घटना में पिछले 15 दिनों में मौत हो गई । यह बहुत ही दुखद है।