Tragic Accident: तेज रफ्तार बाईक ट्रेक्टर ट्रॉली से टकराई, 3 की मौत

627
Road Accident: Whole family including SP leader died in road accident

Tragic Accident: तेज रफ्तार बाईक ट्रेक्टर ट्रॉली से टकराई, 3 की मौत

छतरपुर: जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेलवार के पास खड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली से तेज रफ्तार पल्सर बाइक टकराने से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी ।

जानकारी के मुताबिक आज रात आठ बजे भूपेंद्र सिंह तीस साल ,सुरेंद्र साहू बीस साल, अंकुल नामदेव बीस साल निवासी नयागांव थाना बल्देव गढ़ जिला टीकमगढ़ तेज रफ्तार पल्सर बाइक से भीमकुण्ड से लौट रहे थे । तभी मेलवार गांव के पास सड़क पर पत्थर से भरी खड़ी ट्रॉली से टकरा गए ।जिससे तीनो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी ।

जानकारी लगते ही तीनो मृत युवकों के शव पुलिस 100 डॉयल वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । जहाँ डॉक्टर हरगोविंद राजपूत ने तीनों को मृत घोषित कर दिया ।

घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल में तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोषाम ,थाना प्रभारी के के खनेजा व भगवा थाना प्रभारी रूप नारायण भारी पुलिस बल के साथ व मृत युवकों के परिजन पहुंच गए।