दर्दनाक हादसा: सागर के पास ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

881

दर्दनाक हादसा: सागर के पास ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

सागर : सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत बम्होरी डूंडर गांव के पास रविवार शाम को ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मृतकों की संख्या 6 हो गई है जबकि एक घायल है।

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम अर्पित जैन,मुग्गी रैकवार,बृजेश रैकवार, मुकेश रैकवार,गणेश रैकवार,और पंकज रैकवार बताए गए हैं। घायल का नाम अमरदीप दुबे बताया जा रहा है।

देखिए वीडियो दुर्घटना के बारे में जानकारी देते डीएसपी