दुखद हादसा: पिकनिक मनाने गया भोपाल का युवक वाटरफॉल में डूबा

654

दुखद हादसा: पिकनिक मनाने गया भोपाल का युवक वाटरफॉल में डूबा

भोपाल: भोपाल से एक दुखद समाचार आ रहा है। भोपाल से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने सीहोर जिले के अमरगढ़ वॉटरफॉल पहुंचे एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है।

कल अमरगढ़ पिकनिक मनाने पहुंचे 6 दोस्तों में से एक युवक अचानक पानी में चला गया। पुलिस के साथ बचाव दल रेस्क्यू करने में जुटा है लेकिन कल रात अंधेरा होने से रेस्क्यू पूरा नहीं हो पाया। अब सुबह से फिर कोशिश शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश जायसवाल पिता दिगंबर जायसवाल आयु 28 वर्ष निवासी मिनाल रेजीडेंसी भोपाल अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए दोपहर 12:00 बुधनी के शाहगंज थाना क्षेत्र में आने वाले अमरगढ़ वॉटरफॉल पहुंचा था। बताया गया है कि नहाने के दौरान आकाश गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। इससे दोस्तों में दहशत फैल गई और वे चीखने लगे।

बाद में सूचना मिलने पर पुलिस अपने साथ रेस्क्यू टीम लेकर मौके पर पहुंची और आकाश की तलाश शुरू की गई। घना जंगल होने के कारण यहां पर टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि बारिश में यह वाटरफॉल काफी चर्चित रहता है और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी यहां हादसों पर अंकुश नहीं लगा है। यहां पर आने वाले लोगों को ग्रामीणों द्वारा चेतावनी भी जाती है। बावजूद इसके वे तेरेते और नहाते नहाते गहरे पानी में चले जाते हैं।