दर्दनाक बस हादसा: आग लगने से 12 लोग जिंदा जले 

902
Khargone- Big Decision By Administration

दर्दनाक बस हादसा: आग लगने से 12 लोग जिंदा जले 

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक से आज सुबह एक दर्दनाक खबर आ रही है। एक बस हादसे में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी बस यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही थी। हादसा सुबह 5:00 और 5:30 के बीच होना बताया जा रहा है। यह बस औरंगाबाद के कैलाश नगर क्षेत्र के पास पहुंची तब इस में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे। इस वजह से जान माल का ही नुकसान हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।