Tragic Death Of 3 Girls- तालाब में डूबने से एक ही परिवार की तीन बालिकाओं की दुःखद मृत्यु

1561
Tragic Death Of 3 Girls

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर सीतामऊ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम दलावदा के तालाब में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे में कुशवाह परिवार की तीन बालिकाओं की मृत्यु हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच बालिकायें तालाब में नहाने गई थीं । तीन एक साथ तालाब में उतरने के बाद डूब गई । बाहर रही बलिकाओं ने गांव में जाकर सूचना दी तो ग्रामीण व पुलिस की मदद से शव निकाले गये । बाद में सीतामऊ हॉस्पिटल लेकर गये जहां मृत घोषित किया ।

प्रशासन , पुलिस और ग्रामवासियों की मदद से शव निकाले गए । सीतामऊ स्वास्थ्य केंद्र लाये गये । डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया ।

दर्दनाक हादसे से दलावदा , सीतामऊ एवं आसपास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।
अतिरिक्त कलेक्टर आर पी वर्मा ने बताया कि दुःखद घटना है । शासन के नियमानुसार तत्काल प्रत्येक मृतक के परिवारजन को चार चार लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है ।

तीनों बालिकाओं के शव परीक्षण कर पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे गए हैं । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रकाश कुशवाह की दो पुत्रियां गायत्री ( 13 ) एवं आरती ( 16 )तथा कुशवाह परिवार के दिनेश लालाराम कुशवाह की पुत्री राधा (14 )का अचानक तालाब में डूब जाने से मौत होगई है । प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना की जारही है ।
क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने भोपाल उच्च अधिकारियों एवं कलेक्टर गौतमसिंह मंदसौर को तत्काल जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं ।