गायत्री परिवार के परिव्राजक रमेश पाटीदार का दुखद निधन, अचानक हार्ट अटैक से हुआ निधन

955

गायत्री परिवार के परिव्राजक रमेश पाटीदार का दुखद निधन, अचानक हार्ट अटैक से हुआ निधन

खरगोन: खरगोन गायत्री परिवार के परिव्राजक रमेश पाटीदार का दुखद निधन रविवार को दोपहर 4 बजे के करीब हो गया। अचानक हार्ट अटैक से निधन हुआ। रमेश भैया के दुखद आकस्मिक निधन होने पर गायत्री परिवार सहित शहर में शौक छा गया। अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम रजुर में रविवार को करीब शाम 7 बजे गायत्री परिवार की परम्परा अनुसार किया गया। बेटे वेदांत ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। रमेश पाटीदार गायत्री परिवार के जीवनदानी कार्यकर्ता थे। खरगोन मंदिर परिसर में रहकर ही मंदिर की व्यवस्था और गायत्री संस्कार समपन्न करते थे। अंतिम संस्कार में गायत्री परिवार से जुडे परिजन सहित खरगोन और आसपास के सैकडो लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल, गायत्री परिवार के मेवालालजी पाटीदार जामली सेंधवा, कृष्णराव जी शर्मा, लक्ष्मण जी पटेल, चौहान दादा, जिला पंचायत सदस्य रेवाराम जी पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष पाटीदार, मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के पूर्व चेयरमेन आशुतोष पुरोहित, भगवानपुरा के पूर्व विधायक जमना सिह सोलंकी सहित, सैकडो लोगो शमशान घाट पर मौजूद थे। इस दौरान पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने स्वर्गीय रमेश को समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए दुखद निधन पर शौक व्यक्त किया। सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल ने बताया की रमेश भाई के रूप में एक अच्छा समाजिक कार्यकर्ता खो दिया। उनकी जगह कोई नही भर सकता। अंतिम संस्कार और कर्मकांड सम्पन्न कराने वाले पंडित मेवालाल जी का कहना था की गुरूदेव का एक सच्चा भक्त गुरूदेव के पास पहुंच गया है। इस दौरान गायत्री परिवार की ट्रस्टी कृष्णराव शर्मा और लक्ष्मण पटेल का कहना था की रमेश भाई की जगह कोई नही ले सकता है। खरगोन गायत्री परिवार को बडी क्षति हुई है। स्वर्गीय रमेश भाई के समाजिक कार्य को आगे भी गायत्री परिवार खरगोन मे चलता रहेगा।