Tragic Mishap: ASP की कार का पंचर टायर बदलने उतरे सिपाही को ट्रक ने कुचला, घटना सुबह 4 बजे की, मौके पर मौत
ग्वालियर। ग्वालियर से एक दर्दनाक ख़बर सामने आ रही है। आज सुबह 4 बजे ASP की कार का पंचर टायर बदलने उतरे सिपाही को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया है कि जिस दौरान यह घटना हुई, ASP और उनका परिवार भी मौजूद था। पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है। इस हादसे में ASP की पत्नी और बेटी को भी चोटें आई।
दरअसल ASP गजेंद्र सिंह वर्धमान परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे और वापस ग्वालियर लौट रहे थे, तभी ग्वालियर शिवपुरी हाईवे पर घाटीगांव क्षेत्र में सुबह 4 बजे रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जिसे बदलने के लिए ड्राइवर-सिपाही अजय वास्किल उतरा और टायर बदलने का काम करने लगा। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज़ थी कि गाड़ी कोई 50 फीट दूर जा गिरी।ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड दिया।
बताया गया है कि टायर पंचर होने पर ड्राइवर के साथ एएसपी भी गाड़ी से बाहर उतरे।ड्राइवर ने स्टेपनी निकाल कर टायर बदला। पंचर टायर को पीछे लगाने के लिए जब ड्राइवर नट कस रहा था और ASP टार्च दिखा रहे थे,परिवार गाड़ी में बैठा था, तभी यह हादसा हुआ।
सूचना मिलने पर घाटीगांव थाने का फोर्स पहुंचा।ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ASP के परिवार को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया है और उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।